Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ant Man 3 Twitter Review: 'एंट मैन 3' ने दी एडवांस बुकिंग में 'शहजादा' को मात, जानें कैसा है फिल्म का रिएक्शन

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 11:01 AM (IST)

    Ant Man 3 Twitter Reactions मार्वल मूवीज की एंट मैन एंड द वास्प क्वांटूमेनिया आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह एंट मैन सीरीज की तीसरी फिल्म है। आइये जानते हैं कि इस मूवी को लेकर दर्शकों का रिस्पांस कैसा रहा।

    Hero Image
    File Photo of Ant-Man and the Wasp: Quantumania

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ant-Man and the Wasp: Quantumania Twitter Reactions: सिने प्रेमियों के लिए 17 फरवरी का दिन कई मायनों में खास होने वाला है। आज के दिन सिल्वर स्क्रीन पर 'शहजादा' रिलीज हुई है। साथ ही पेटन रीड की डायरेक्ट की गई फिल्म 'एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटूमेनिया (एंट मैन 3)' भी रिलीज हुई है। हॉलीवुड प्रेमियों के लिए रिलीज हुई इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के साथ ही फर्स्ट डे फर्स्ट रिएक्शन भी सामने आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एंट मैन 3 ट्विटर रीएक्शन'

    'एंट मैन 3' अमेरिकन सुपरहीरो मूवी है, जिसकी कहानी मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है। 'एंट मैन' सीरीज की अब तक की सभी फिल्मों को दर्शकों को बेशुमार प्यार मिला है। मार्वल सिनेमैटिक्स की यह 31वीं फिल्म है, जिसके तीसरे पार्ट को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पांस मिल रहा है।

    कुछ लोगों ने फिल्म की बुराई की है। एक यूजर ने इस मूवी को बोरिंग बताया है। एक अन्य यूजर ने कहा कि हर वक्त मोदक नाम का कैरेक्टर स्क्रीन पर प्ले हो रहा था।

    खाली रहा थिएटर

    आई डेवी नाम के यूजर ने ट्वीट किया कि जब उन्होंने एंट मैन के लिए टिकट बुक किया, तो उन्हें बताया गया कि थिएटर फुल है। लेकिन जब वह हॉल में गए, तो सीटें खाली थी।

    एडवांस बुकिंग में बिके एक लाख से ज्यादा टिकट

    फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि एडवांस बुकिंग में 'एंट मैन 3' के एक लाख से ज्यादा टिकट बिक गए हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल चेन (PVR, INOX और Cinepolis) में गुरुवार रात 11 बजे तक 'एंट मैन एंड द वास्प' के 1,06,500 टिकट बिक गए। वहीं, शहजादा के 25,825 और चौथे शुक्रवार तक 'पठान' के 17,400 टिकट बिके हैं।

    यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Day 23: 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से 'पठान' बस इतनी दूर, 23वें दिन छापे इतने नोट

    यह भी पढ़ें: Shehzada Box Office: 'पठान' के 110 रुपये के जवाब में 'शहजादा' लाया एक टिकट मुफ्त का ऑफर, कार्तिक ने की घोषणा

    comedy show banner
    comedy show banner