Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ के बाद Kareena Kapoor पर हुआ था हमला, रोनित रॉय का शॉकिंग खुलासा- 'वह डर गई थीं'

    इसी साल जनवरी महीने में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उन्हीं के घर में जानलेवा हमला किया गया था। अब अभिनेता रोनित रॉय (Ronit Roy) ने खुलासा किया कि सैफ के बाद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) पर भी हमला हुआ था जिसके बाद वह बिल्कुल बहुत डर गई थीं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:26 PM (IST)
    Hero Image
    करीना कपूर पर हुआ था जानलेवा हमला। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इसी साल जनवरी में जब सैफ अली खान पर उनके ही घर में जानलेवा हमला हुआ तो सिक्योरिटी का काम जाने-माने अभिनेता रोनित रॉय (Ronit Roy) की सिक्योरिटी एजेंसी ने संभाला था। हाल ही में, उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि सैफ के बाद करीना कपूर पर भी हमला हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 जनवरी की रात को सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला कर दिया था जिसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस हमले के बाद रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को सिक्योरिटी काम सौंपा गया था। इसके बाद जब करीना अस्पताल से घर की ओर निकलीं तो उन पर हमला हुआ।

    करीना पर हुआ था अटैक

    रोनित रॉय ने पिंकविला के साथ बातचीत में रिवील किया कि हमले से करीना बिल्कुल डर गई थीं। बकौल अभिनेता, "सैफ अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौट रहे थे। हर तरफ भारी भीड़ और मीडिया मौजूद था। जब करीना भी अस्पताल से घर लौट रही थीं तो उनकी कार पर हल्का-फुल्का अटैक हुआ। इसलिए वह डर गईं।"

    यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor की बर्थडे पार्टी में सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं करीना कपूर, जाह्नवी से भी नजरें हटा पाना मुश्किल

    Kareena Kapoor

    Photo Credit - Instagram

    सैफ के लिए चिंतित हो गई थीं करीना

    रोनित रॉय ने कहा, "चूंकि मीडिया भी आसपास था, लोग भी बहुत पास आ गए थे और उनकी कार थोड़ी हिल गई थी। तभी उन्होंने मुझसे सैफ को घर ले जाने के लिए कहा। इसलिए मैं उन्हें लेने गया और जब वह घर पहुंचे तो हमारी सुरक्षा पहले से ही मौजूद थी और हमें पुलिस फोर्स का भी पूरा सहयोग मिला। अब सब ठीक है।"

    कैसे हुआ था सैफ पर हमला?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ और करीना के घर पर आधी रात को घुसपैठिया चोरी के इरादे से घर में घुसा था। शख्स कपल के छोटे बेटे जेह अली खान के रूम में घुसा था, जहां पहले नैनी की उस पर नजर पड़ी। फिर चिल्लाने पर वहां सैफ पहुंचे और हाथापाई में उन्हें चोट लग गई थी। सैफ की सर्जरी भी हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Jab We Met में एक शहर दिखाने के कारण निर्देशक को खानी पड़ जाती जेल की हवा, अरेस्‍ट वारंट हो गया था जारी