RARKPK में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लिपलॉक सीन देखकर कैसा था जावेद अख्तर का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने बताया हाल
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी चर्चा में बनी हुई है। करण जौहर ने एक बार फिर दर्शकों फैमिली ड्रामा देखने का मौका दिया है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को रिव्यू भी अच्छे मिल रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान धर्मेंद्र और शबाना आजमी के लिपलॉक सीन खींच रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: करण जौहर के डायरेक्शन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म की कहानी और फैमिली ड्रामा लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लिपलॉक सीन बटोर रहा है।
अब शबाना आजमी ने फिल्म के इस सीन पर पति जावेद अख्तर के रिएक्शन का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में जूम को एक इंटरव्यू दिया। जहां, उन्होंने अपने लिपलॉक सीन पर बात करते हुए बताया कि उनके किसंग सीन से जावेद अख्तर को कोई परेशानी नहीं हुई।
क्या बोले जावेद अख्तर ?
शबाना आजमी ने कहा, “ओह, उन्हें कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन जिस बात ने उन्हें परेशान किया वो मेरा राउडी नेचर था। पूरी फिल्म के दौरान मैं तालियां बजा रही थी, सीटियां बजा रही थी, चीख- चिल्ला रही थी। इस पर उनका रिएक्शन ऐसा थी कि 'मैं अपने बगल में बैठी इस महिला को नहीं जानता।' जिसने मुझे बेहद खुश किया।"
फिल्म की स्टार कास्ट
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से करण जौहर 7 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी के साथ जया बच्चन भी अहम भूमिका में हैं।
रॉकी और रानी की कैसी है प्रेम कहानी ?
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रॉकी और बंगाली परिवार से आने वाली रानी की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों के प्यार के बीच परिवार दुश्मन बना हुआ है। ऐसे में रॉकी और रानी अपनी फैमिली को मनाने के लिए एक दूसरे के परिवारों को साथ रहने लग जाते हैं।
50 करोड़ का आंकड़ा फिल्म ने किया पार
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 के बैनर तले बनी है। फिल्म बीते शुक्रवार यानी 28 जुलाई को रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले है। इसके अलावा थिएटर्स में भी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अच्छा परफॉर्म कर रही है। रिलीज के चार दिनों में ही फिल्म ने लगभग 53 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।