Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन शिफ्ट हो चुके हैं रॉक ऑन अभिनेता Purab Kohli, बोले- 'यहां गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है'

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 08:09 AM (IST)

    अभिनेता पूरब कोहली (Purab Kohli) बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं । उन्होंने हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत शो ‘सेंस 8’ से की थी । इस शो के बाद अभिनेता ने लंदन शिफ्ट हो गए थे और अब वहीं रह रहे हैं । हालांकि काम के सिलसिले में इंडिया आते रहते हैं ।

    Hero Image
    रॉक ऑन अभिनेता पूरब कोहली (फोटो इंस्टाग्राम)

     दीपेश पांडेय मुंबई।  ‘माई ब्रदर निखिल’, ‘रॉक ऑन’ और ‘नूर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता पूरब कोहली काफी समय से लंदन में रह रहे हैं। वहां रहते हुए उन्हें भारतीय सिनेमा में काम पाने में थोड़ी मुश्किलें जरूर होती हैं, लेकिन वह अब वहीं अपने लिए नए और बेहतर मौके तलाश रहे हैं। इसके साथ ही उनकी कोशिश हिंदी सिनेमा में भी लगातार अपनी उपस्थिति बनाए रखने की है। इस क्रम में वह बीते दिनों सोनी लिव पर प्रदर्शित वेब सीरीज ‘36 डेज’ में नजर आए थे। इस शो की टैगलाइन है ‘सीक्रेट्स आर इंज्यूरियस टू हेल्थ’ (रहस्य स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं पूरे साल झूठ बोलता रहा'

    अपनी जिंदगी से जुड़े हानिकारक रहस्यों के बारे में पूरब बताते हैं, ‘बचपन में हम कई चीजें माता-पिता से छिपाकर रखते हैं। मैंने तो पूरे एक साल बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं की थी, न ही कॉलेज गया था। पूरे साल झूठ बोलता रहा कि कॉलेज जा रहा हूं, एक दिन मम्मी ने पकड़ा और खूब मार पड़ी।  तब मेरी उम्र 15-16 साल रही होगी। मुझे याद है कि जिस दिन मैं पकड़ा गया था, मुझे सजा जरूर मिली, लेकिन तब मुझे अपने कंधों पर जो हल्कापन महसूस हुआ, वो मेरे लिए सबसे बड़ी सीख थी। (हंसते हुए) मेरे लिए तो सीक्रेट रखना बहुत खतरनाक रहा है।

    यह भी पढ़ें- Purab Kohli ने क्रिमिनल जस्टिस में अपनी भूमिका को लेकर की खुलकर बात, कहा- ‘किरदार के इमोशनल रूप को पर्दे पर लाना मेरा काम है'

    जब बात आती है दूसरों के सीक्रेट अपने साथ रखने की तो मैं रख सकता हूं, लेकिन जब मुझे लगता है कि वह सीक्रेट सामने वाले व्यक्ति के लिए अच्छा नहीं है, तो मैं नहीं रखूंगा। मेरे एक दोस्त के साथ ऐसा हुआ था।  दरअसल, उसने मुझे अपना एक सीक्रेट बताया था, लेकिन वह सीक्रेट उसके लिए अच्छा नहीं था। तब मैंने वह बात उसके माता-पिता से बता दी। पहले तो वह नाराज हुआ, साल भर तक उसने मुझसे बात नहीं की, लेकिन अब वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।’

    क्या लंदन में रहने से काम मिलने पर भी फर्क पड़ता है?

    इस पर वह कहते हैं, ‘बिल्कुल, भारत से दूर रहने से काम मिलने और संपर्क बनाए रखने पर फर्क तो पड़ता ही है। हालांकि, लंदन में रहते हुए मेरी कोशिश रहती है कि मैं यहां (लंदन) और अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री से भी अपने लिए काम निकालूं। मैं यहां तब शिफ्ट हुआ था, जब मैं हॉलीवुड शो ‘सेंस 8’ कर रहा था। उसके तीन सीजन करने के बाद मुझे ‘मैट्रिक्स 4’ में भी एक छोटा सा रोल मिला।

    अब इस साल मैंने दो ब्रिटिश फिल्में की हैं। यहां गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। भारत में भी हर साल मेरी कुछ न कुछ शूटिंग होती रहती है। ऐसा नहीं है कि काम बंद हो गया है, भाग्य से मेरी तीन-चार फिल्में हैं, जो मैंने मुंबई में शूट की हैं। साल में दो-तीन बार मुंबई आता हूं, उसी दौरान दोस्तों और लोगों से मिलना-जुलना होता है। तब यह भी कोशिश होती है कि अच्छा काम व किरदार मिल जाए।’

    यह भी पढ़ें-  Criminal Justice 3: पंकज त्रिपाठी को लेकर पूरब कोहली के मन में दबी थी ये इच्छा, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हुई पूरी