Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purab Kohli ने क्रिमिनल जस्टिस में अपनी भूमिका को लेकर की खुलकर बात, कहा- ‘किरदार के इमोशनल रूप को पर्दे पर लाना मेरा काम है'

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 08:25 PM (IST)

    Criminal Justice Adhura Sach डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाल ही रिलीज हुआ कोर्ट ड्रामा वेब शो क्रिमिनल जस्टिस अधूरा सच में नीरज की भूमिका निभा रहे अभिनेता पूरब कोहली ने अपनी भूमिका का बारे खुलकर बात की है जहां उन्होंने कई राज खोले हैं।

    Hero Image
    Purab Kohli spoke openly about his role in Criminal Justice said my job to emotional form of character on screen.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Criminal Justice: Adhura Sach: क्रिमिनल जस्टिस: अपने सीजन 3 अधूरा सच के साथ वापस आ गई है। अब अभिनेता पूरब कोहली ने इसमें अपने किरदार नीरज के बारे में खुलकर बात की है कि कैसे उन्होंने शो में अपने क्रिएटिव पक्ष का सामने लाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुआ ये शो जहां अपनी कहानी के साथ दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर रहा है तो वहीं, पूरब कोहली शो में एक दुखी पिता की भूमिका निभाई है। उनका ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

    पूरब अब अपने इस किरदार के बारे बात करते हुए कहा, "एक भूमिका के लिए मेरी ज्यादातर तैयारी स्क्रिप्ट और मेरे द्वारा निभाए जा रहे चरित्र के भावनात्मक ग्राफ को समझने से आती है। किरदार के भावनात्मक रूप को पर्दे पर पेश करना मेरा काम है और ऐसा करने के लिए, किसी को खुद जीवन में अनुभव को खोजना होगा। क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच में बहुत ही शानदार ढंग से लिखा गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Purab H Kohli (@purab_kohli)

    उन्होंने आगे कहा, जिससे एक अभिनेता के रूप में मेरा काम आसान हो जाता है। मेरा किरदार नीरज इन सभी गहन भावनाओं को महसूस करता है जहां वह अपनी बेटी के खोने और अपनी पत्नी के साथ अपने चट्टानी संबंधों के बीच फटा हुआ है। और बेटा। उन्हें चित्रित करना या समझना भी आसान नहीं है, लेकिन रचनात्मक प्रक्रिया के हर कदम पर रोहन सिप्पी को मेरी तरफ से पाकर मुझे खुशी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Purab H Kohli (@purab_kohli)

    इस शो में पंकज त्रिपाठी द्वारा बेजोड वकील माधव मिश्रा निभा रहे हैं जो अपनी चतुराई और हास्य के साथ बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता, देशना दुगड ने भी अहम किरदार निभाया है। इस शो में माधव मिश्रा अपने क्लाइंट के बारे में अपनी शंकाओँ और अवरोधों को दूर करने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। क्योंकि हर बार दांव जोखिम भरे होते जाते हैं।

    माधव मिश्रा, रजत पदक विजेता, एलएलबी अपने सबसे कठिन मामले के साथ वापस आ गया है क्योंकि सीधा या सिंपल इनके सिलेबस में है ही नहीं। फैंस का पसंदीदा और क्रिटिकली अक्लेम्ड शो एक ट्विस्टेड केस पर आधारित है, जिसमें एक फेमस चाइल्ड स्टार ज़ारा आहूजा की मौत और उसकी हत्या का संदिग्ध उसका भाई मुकुल आहूजा पर आधारित है।

    comedy show banner
    comedy show banner