Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Criminal Justice 3: पंकज त्रिपाठी को लेकर पूरब कोहली के मन में दबी थी ये इच्छा, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हुई पूरी

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 04:01 PM (IST)

    Purab Kohli wanted to work with Pankaj Tripathi at least in one scene of Criminal Justice Adhura Sach पंकज त्रिपाठी स्टारर हिट वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस जल्द तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है। सीरीज में पंकज के साथ पूरब कोहली भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

    Hero Image
    Purab Kohli wanted to work with Pankaj Tripathi at least in one scene of Criminal Justice 3, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरहिट वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का जल्द तीसरी सीजन 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' आने वाला है। सीरीज ने अपने ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। सीरीज में पंकज एक बार फिर चतुर एलएलबी माधव मिश्रा के किरदार में शानदार कोर्टरुम ड्रामा पेश करते हुए नजर आएंगे। इस बार शो में वे हाई प्रोफाइल केस के साथ डील करने वाले हैं। सीरीज में पंकज के साथ 'रॉक ऑन' जैसी फिल्म में काम कर चुके एक्टर पूरब कोहली भी शामिल हैं। पूरब ने सीरीज को लेकर अपनी एक इच्छा के बारे में बताया है, जिसे वे चाह कर भी पूर नहीं कर पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' पर बात करते हुए अभिनेता पूरब कोहली ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ एक सीन करने का अनुरोध किया था, लेकिन फिर भी ऐसा नहीं हो पाया। एक्टर ने कहा, “सीरीज के फिल्मांकन के दौरान, पंकज त्रिपाठी और मैंने बहुत समय बिताया। कोर्ट में हमारे कुछ सीन एक साथ हैं लेकिन दुख की बात है कि वह सीन्स एक दूसरे के साथ नहीं है। मेरे लिए वह मौका हाथ से निकल गया। मैंने इसका जिक्र निर्देशक रोहन सिप्पी और लेखक से भी किया। उनसे कम से कम एक सीन के लिए अनुरोध किया जहां मुझे पंकज त्रिपाठी के साथ अभिनय करने का मौका मिले, लेकिन दुख की बात है कि ऐसा नही हो पाया। ”

    पंकज त्रिपाठी और पूरब कोहली के अवाला इस सीरीज में श्वेता बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, आदित्य गुप्ता, देशना दुगड़ और गौरव गेरा भी हैं।

    बता दें कि प्रशंसकों का पसंदीदा और क्रिटिकली अक्लेम्ड सीरीज इस बार एक ट्विस्टेड केस के साथ वापसी कर रहा है, जहां एक लोकप्रिय चाइल्ड स्टार जारा आहूजा की मौत हो जाती है और उसकी हत्या का मुख्य संदिग्ध उसका अपना भाई मुकुल आहूजा है। सीरीज इस केस के अधूरे सच के इर्द-गिर्द घूमती है। 'क्रिमिनल जस्टिस 3' डिज्नी + हॉटस्टार पर 26 अगस्त, 2022 को स्ट्रीम किया जाएगा।