रिमझिम गिरे सावन: असली बारिश में शूट हुआ था क्लासिक गाना, अमिताभ के भाई अजिताभ ने ऐसे की थी मदद
Rimjhim Gire Sawan Song बारिश का मौसम एक ऐसा सीजन है जो लोगों को अपने अंदर चल रही भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मजबूर कर देता है। हिंदी फिल्म सिनेमा ने भी बारिश के मौसम पर कई दिलचस्प गाने बनाए। आज हम आपको मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन के बारिश पर फिल्माए गए गाने रिमझिम गिरे सावन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Rim Jhim Gire Sawan Song: बारिश का मौसम एक ऐसा सीजन है, जिसमें लोगों के जज्बात उमड़कर आते हैं। बारिश की हल्की बूंदे जहां लोगों के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान ला देती है, तो वहीं चाय के प्याले और पकौड़ों के साथ कई लोग इस मौसम का भरपूर आनंद लेते हैं।
हिंदी फिल्म सिनेमा में भी बारिश के अलग-अलग रंग दिखाए गए हैं। बारिश के एहसास को रोमांटिक गानों से लेकर जुदाई के गानों तक में कंपोजर और सिंगर्स ने पिरोया है।
इस बारिश के मौसम में आज हम आपको रोमांटिक गाने 'रिमझिम गिरे सावन' से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जो इससे पहले शायद ही आपने सुना होगा।
मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन ने बारिश में किया था शूट
मौसमी चटर्जी हाल ही में कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'मंजिल' के गाने 'रिमझिम गिरे सावन' से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा, "अमिताभ बच्चन के साथ रिमझिम गिरे सावन गाने की शूटिंग करना खुद में ही एक ऐसा अनुभव है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती हूं।
शूट के दौरान, अगर मैं कभी भी थोड़ा पीछे रह जाती थी, तो अमिताभ बच्चन को मेरी स्पीड के हिसाब से खुद को स्लो करना पड़ता था। पहले तो मुंबई में बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन जब हम 'रिमझिम गिरे सावन' गाने की शूटिंग कर रहे थे, तो मुंबई में लगातार तीन दिनों तक असली बारिश हुई थी"।
बारिश की वजह से मिट जाता था पूरा मौसमी चटर्जी का मेकअप
मौसमी चटर्जी ने फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए आगे कहा, "तीन दिनों तक लगातार बारिश होने की वजह से मेरा मेकअप खराब हो जाता था, क्योंकि उस समय पर वॉटरप्रूफ मेकअप नहीं था। जिसकी वजह से मेरा पूरा चेहरा काला पड़ जाता था। जब हम हंसते थे तो आवाज बहुत ज्यादा इको होती थी। उस समय बारिश इतनी ज्यादा थी कि हमें म्यूजिक भी सुनाई नहीं देता था।
क्योंकि हमें म्यूजिक सुनाई नहीं देता था इसलिए वह हमें रूमाल जैसा कुछ दिखाते थे, जिसका मतलब होता था गाना शुरू हो गया है और जैसे ही वह सिग्नल देते थे, तो हमें पता चलता था कि हमें यहां पर रुकना है। होटल की कटिंग चाय पीने से लेकर, भीगे कपड़ों में लोकेशन तक पहुंचने तक, उस पूरी जर्नी की मेरे दिल में एक अलग जगह है"।
अमिताभ बच्चन के भाई करते थे मदद
मौसमी चटर्जी ने ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन बारिश के दौरान अपनी कार से एक्टर्स को एक लोकेशन से दूसरी लोकेशन पर छोड़कर आते थे। उन्होंने कहा, "लास्ट मिनट निर्णय होने के बावजूद भी हर चीज को बहुत ही अच्छी तरह से मैनेज किया गया था।
जब तक लोगों को ये पता चलता कि आसपास क्या हो रहा है, हम अपनी कार में वापस आ जाते थे"। आपको बता दें कि इस गाने को दिग्गज सिंगर किशोर कुमार ने अपनी आवाज में गाया था। इस गाने को उनके अलावा दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर ने भी अपनी आवाज में गाया था।
बारिश के मौसम में कपल ने गाने को किया रिक्रिएट
मुंबई हो या दिल्ली हर जगह ही झमाझम बारिश हो रही है। हाल ही में मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन से जुड़े 'रिमझिम गिरे सावन' गाने को एक ओल्ड कपल ने रिक्रिएट कर फिर से इस गाने की यादों को ताजा कर दिया।
एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास खड़े होकर इस गाने को रिक्रिएट करते हुए नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।