Amitabh Bachchan जब सेट पर लगे थे चीखने-चिल्लाने, निर्देशक आर बाल्की का गला गया था सूख
R Balki On Amitabh Bachchan फिल्म निर्देशक आर बाल्की ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने अनुभव पर बात की है। उन्होंने एक वाकये के बारे में बताया है कि किस प्रकार सेट पर बिग बी चिल्लाने लगे थे और सभी हैरान हो गए थे। दोनों ने एक-दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। R Balki On Amitabh Bachchan: लस्ट स्टोरी 2 का प्रमोशन कर रहे आर बाल्की ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है। उन्होंने जानकारी दी कि बिग बी एक बार उनके साथ शूट कर रहे थे, तभी उनकी वैनिटी वैन से जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगी। यह देखकर आर बाल्की घबरा गए क्योंकि अमिताभ बच्चन शांत स्वभाव के हैं और उन्हें कभी भी सेट पर ऐसा बर्ताव करते हुए नहीं देखा गया है।
आर बाल्की किस वेब सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं?
फिल्म निर्देशक आर बाल्की इन दिनों अपनी वेब सीरीज लस्ट स्टोरी 2 का प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ चीनी कम और शमिताभ में काम किया है। उनके बिग बी के साथ अच्छे संबंध है। वह जल्द उनके साथ कई और प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं। अब लस्ट स्टोरी 2 का प्रमोशन करते समय उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ की अपनी यादें साझा की है।
आर बाल्की ने अमिताभ बच्चन को लेकर क्या कहा हैं?
आर बाल्की ने बताया कि अभिनेता अमिताभ बच्चन हमेशा समय से सेट पर पहुंचते हैं और वह अपना काम एक निपुण व्यक्ति की तरह करते हैं। आर बाल्की ने फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में कहा,
"अमिताभ बच्चन एक बार सेट पर बिना किसी कारण के चीखने-चिल्लाने लगे, जबकि वह ऐसा कभी नहीं करते। इसके चलते, हम सभी दंग रह गए। मैंने उन्हें कभी चिल्लाते हुए नहीं देखा फिर मैंने सोचा 1 मिनट रुको, कुछ तो गलत हुआ है। मैं उनकी वैनिटी वैन में गया, मैंने उनसे पूछा- सब कुछ ठीक है? खाना ठीक है? आप चिल्ला क्यों रहे हो? उन्होंने मेरी ओर देखा और कुछ नहीं कहा। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा- उस व्यक्ति को बुलाओ, मैंने पूछा क्या बात हो गई। उन्होंने इसके बाद मेरी ओर देखकर कहा- बेवकूफ मैं अपने कैरेक्टर में हूं।"
इसके बाद दोनों हंसने लगे।
लस्ट स्टोरी कब और कहां देख सकते है?
लस्ट स्टोरी 2 नेटफ्लिक्स पर 29 जून को रिलीज हुई है। इसमें तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, काजोल, मृणाल ठाकुर और नीना गुप्ता की अहम भूमिका है। इसके पहले भाग को काफी पसंद किया गया है। सभी इस भाग को लेकर भी काफी उत्साहित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।