'बदलाव के लिए मजबूत इरादे...' फिल्म निर्माता बनते ही Richa Chadha ने महिलाओं के लिए उठाया ये बड़ा कदम
बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अक्सर चर्चा में रहती हैं। फिल्मों में काम करने के साथ ही वह फिल्मी दुनिया से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से पेश करती हैं। करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने के बाद अब ऋचा प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं।
प्रियंका सिंह, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा फिल्मों के अलावा बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। शादी के बाद भी अभिनेत्री फिल्मी दुनिया में सक्रिय नजर आती हैं। हिंदी सिनेमा में वह गैंग्स ऑफ वासेपुर, फुकरे और मसान जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।
एक्टिंग के साथ-साथ ऋचा अपने पति और अभिनेता अली फजल के साथ मिलकर अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत कर चुकी हैं। साल 2024 में उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर ‘गर्ल विल बी गर्ल’ का निर्माण किया। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि इसके जरिए उन्होंने फिल्म के हर विभाग में महिलाओं को शामिल करने की कोशिश की। चाहे फिर वह लाइटिंग डिपार्टमेंट ही क्यों ना हो। दरअसल, एक्ट्रेस को इस विभाग में महिलाओं की कमी महसूस हुई और इसलिए उन्होंने नई शुरुआत की और उनकी फिल्म में महिलाओं ने काम किया।
ऋचा ने इस मामले में की पहल
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अंडरकरंट लैब के जरिए एक पहल की और 10 महिलाओं को लाइटिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया। अब ऋचा इस लैब का दूसरा संस्करण लाने की तैयारी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- नए लोगों को फिल्मों में क्यों नहीं मौका दे रहे हैं मेकर्स, 17 साल बाद Richa Chadha ने खोली बॉलीवुड की पोल
Photo Credit- Instagram
इस बारे में बात करते हुए ऋचा कहती हैं, 'बदलाव लाने के लिए मजबूत इरादों की जरूरत होती है। कई बार कुछ बदलाव जानबूझकर करने पड़ते हैं। जब मैं निर्माता बनी, तो मुझे प्रोडक्शन का ज्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन काम करते-करते बहुत कुछ सीखा। इसका सबसे बड़ा फायदा ये हुआ कि रिस्क लेने की हिम्मत आ गई।'
एक्ट्रेस ने बताए इस पहल के फायदे
वह आगे कहती हैं, 'इस साल भी लाइटिंग डिपार्टमेंट में महिलाओं के साथ काम करेंगे। अगर हर फिल्म सेट पर महिलाओं की मौजूदगी बढ़ेगी, तो शायद वे परिस्थितियां भी बदलेंगी, जहां पहले महिलाएं असहज महसूस करती थीं या किसी के सेक्सिस्ट जोक्स का शिकार होती थीं। रही बात कास्टिंग की, तो वह तो कहानी पर निर्भर करती है।'
Photo Credit- Instagram
ऋचा चड्ढा का फिल्मी करियर
बॉलीवुड में ऋचा ने 2008 की फिल्म ओए लकी ओए से डेब्यू किया। इसके बाद 2012 की गैंग्स ऑफ वासेपुर से उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट आया। एक्ट्रेस की खास फिल्मों की लिस्ट में फुकरे फ्रेंचाइजी, मसान, सरबजीत, लव सोनिया को शामिल किया जाता है। एक्ट्रेस के तौर पर पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद ऋचा अब प्रोड्यूसर के रूप में करियर की शुरुआत कर चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने महिला केंद्रित विषयों पर फिल्में बनाने का निर्णय लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।