Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TV के सुपरहिट शो Surabhi के ऑडिशन में रेणुका शहाणे से हो गई थी बहुत बड़ी गड़बड़, कहा- 'यह डिजास्टर था'

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 10:53 AM (IST)

    बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) को हिट टीवी शो सुरभि (Surabhi) से घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी। हाल ही में, रेणुका ने इस शो से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया है। उन्होंने खुलासा किया है कि शो के ऑडिशन के दौरान आखिर क्या हुआ था जिसे वह डिजास्टर बता रही हैं।

    Hero Image

    रेणुका शहाणे ने याद किया सुरभि शो का ऑडिशन अनुभव। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रेणुका शहाणे सिर्फ बॉलीवुड का पॉपुलर फेस नहीं हैं, बल्कि एक सुपरहिट टीवी शो के जरिए भी उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली थी। इस सुपरहिट टीवी शो का नाम था- सुरभि (TV Show Surabhi)।

    1990 से 2001 तक टेलीकास्ट हुआ कल्चरल मैगजीन शो सुरभि सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है। यही नहीं, यह भारतीय टेलीविजन के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ऑडियंस रिस्पॉन्स पाने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल है। इस शो में रेणुका शहाणे एंकर थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेणुका के सुरभि का ऑडिशन था डिजास्टर

    रेणुका शहाणे ने बतौर एंकर शो के जरिए एक तगड़ी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। एक हालिया इंटरव्यू में रेणुका ने उस दौर को याद किया है और ऑडिशन का किस्सा शेयर किया है। जिस शो ने उन्हें इतना स्टारडम दिया, आपको जानकर हैरानी होगी कि उसका ऑडिशन ही वह डिजास्टर बताती हैं।

    यह भी पढ़ें- फुल फिल्मी! गुरु जी के कहने पर बॉलीवुड के खलनायक ने की तलाकशुदा एक्ट्रेस से शादी, मां को पता चला तो रह गईं शॉक

    शाह रुख के साथ कर रही थीं सर्कस

    एनडीटीवी के साथ बातचीत में रेणुका शहाणे ने रिवील किया था कि वह ऑडिशन के दौरान अपनी लाइंस ही भूल गई थीं। दरअसल, वह उस वक्त शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ टीवी शो सर्कस (Circus) में काम कर रही थीं। सुरभि का ऑडिशन उन्होंने सर्कस की शूटिंग के बाद दिया था।

    ऑडिशन के वक्त रेणुका से हुई थी ये भूल

    रेणुका शहाणे ने इंटरव्यू में ऑडिशन का किस्सा बताते हुए कहा, "मैं अपनी लाइन भूल गई थी। मैं खुद पर हंसे जा रही थी क्योंकि मुझे याद नहीं आ रहा था।" उन्होंने बताया कि उन्हें जो स्क्रिप्ट दी गई थी, उसमें बृहदेश्वर मंदिर के बारे में एक लंबा पैसेज था। वह स्क्रिप्ट को याद कर लेती थी, लेकिन कैमरे के सामने जाते ही भूल जाती थीं। उन्होंने ऑडिशन को डिजास्टर बताया।

    Surabhi

    सिर्फ इस वजह से रेणुका को मिला था शो

    ऑडिशन में लाइंस भूलने के बाद रेणुका शहाणे को लगा था कि उन्हें यह शो नहीं मिलने वाला है। मगर शो की क्रिएटर और प्रोड्यूसर गीता डॉक्टर को एक्ट्रेस की स्माइल पसंद आ गई थी जिसकी वजह से उनकी झोली में यह शो आया। यह शो दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होता था और बाद में इसे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया गया।

    यह भी पढ़ें- 'हम आपके हैं कौन' से पहले Salman Khan की 'भाभी' को मिली थी वॉर्निंग, एक्ट्रेस ने कहा-मैं यहां पर...