Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फुल फिल्मी! गुरु जी के कहने पर बॉलीवुड के खलनायक ने की तलाकशुदा एक्ट्रेस से शादी, मां को पता चला तो रह गईं शॉक

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 09:59 AM (IST)

    आपने बड़े पर्दे पर कई अनोखी प्रेम कहानियां देखी होंगी लेकिन रियल लाइफ में भी कई लव स्टोरियां हैं जो फुल फिल्मी है। हम आपको एक स्टार कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शादी एक गुरु जी की वजह से हुई थी। गुरु जी के कहने पर ऑन-स्क्रीन खलनायक ने एक्ट्रेस को प्रपोज किया।

    Hero Image
    गुरु जी के कहने पर इस कपल की हुई शादी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक एक्टर जो बॉलीवुड की एक्ट्रेस को पसंद करता था और गुपचुप तरीके से डेट करता था। एक बार गुरु जी ने उसके लिए एक लड़की पसंद की और कहा कि उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया। पता चला कि गुरु जी ने जिस लड़की को पसंद किया, वो वास्तव में वही लड़की है जिसे वह डेट कर रहे हैं। यह कहानी है फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा ने तीन साल तक एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट करने के बाद साल 2001 में शादी कर ली थी। हाल ही में, 'हम आपके हैं कौन' एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि कैसे आशुतोष ने उन्हें अपने गुरु जी के कहने पर शादी के लिए प्रपोज किया था। यह बात जानकर उनकी मां भी दंग रह गई थीं।

    गुरु जी के कहने पर किया प्रपोज

    गौहर खान (Gauahar Khan) के साथ बातचीत में रेणुका शहाणे ने कहा, "जब हम डेटिंग कर रहे थे, तो उनके गुरु जी ने उनसे कहा, ‘मैंने तुम्हारे लिए एकदम सही बहू ढूंढ ली है। राणा जी डर गए। उन्होंने सोचा, ‘यह लड़की कौन है?’ उन्हें बिल्कुल भी पता नहीं था कि गुरुजी मेरे बारे में बात कर रहे थे। जब गुरुजी ने कहा, ‘वह एक अच्छी लड़की है, तुम्हें उसका हाथ मांगना चाहिए,’ उसके बाद ही उन्होंने मेरे परिवार से बात की।"

    Renuka Shahane and Ashutosh Rana - Instagram

    रेणुका शहाणे ने आगे कहा, "मेरी मां हैरान रह गई थीं। मां ने उनसे पूछा, 'आप उनसे सिर्फ इसलिए शादी कर रहे हैं, क्योंकि गुरु जी ने कहा है या आप वाकई उनसे शादी करना चाहते हैं?'"

    यह भी पढ़ें- संजय दत्त और काजोल पर भारी पड़ा था Ashutosh Rana का ये किरदार, फिल्म ने रातोंरात बनाया स्टार

    बच्चों के लिए की आशुतोष से शादी

    रेणुका शहाणे ने बताया कि आखिर वह क्यों आशुतोष राणा से शादी करना चाहती थीं। उनका कहना है कि उन्हें बच्चों की चाहत थी। बकौल एक्ट्रेस, "मैं हमेशा से ही बच्चे चाहती थी। मेरे मन में उन्हें एक स्टेबल परिवार देने के बारे में एक बहुत ही साफ तस्वीर थी और राणा जी एक बहुत ही फैमिली ओरिएंटेड शख्स हैं। जब आप बच्चों के बारे में सोचते हैं तो आप चाहते हैं कि उनका पिता कोई ऐसा ही व्यक्ति हो।"

    Renuka Shahane and Ashutosh Rana - Instagram

    आशुतोष राणा से पहले 90 दशक की शुरुआत में रेणुका शहाणे की मराठी थिएटर राइटर और डायरेक्टर विजय कंकरे से शादी हुई थी। मगर उनका रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए। आशुतोष से रेणुका को दो बेटे हैं जिनका नाम शौर्यमान और सत्येंद्र है।

    यह भी पढ़ें- 'हम जैसे कलाकारों के लिए...', Murder in Mahim एक्टर आशुतोष राणा ने सुनाया दिल का हाल