Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madan Bob Death: तमिल अभिनेता मदन बॉब का निधन, कैंसर से हार गए जिंदगी की जंग

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:32 AM (IST)

    प्रसिद्ध तमिल अभिनेता मदन बॉब अब नहीं रहे। उन्होंने 2 अगस्त को चेन्नई में अंतिम सांस ली। उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया। मदन बॉब का कैंसर था जिसकी वजह से वह काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। वह 71 वर्ष के थे। शुक्रवार रात उन्होंने अड्यार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

    Hero Image
    तमिल अभिनेता मदन बॉब का निधन, कैंसर से हार गए जिंदगी की जंग (फाइल फोटो)

     एएनआई, चेन्नई। प्रसिद्ध तमिल अभिनेता मदन बॉब अब नहीं रहे। उन्होंने 2 अगस्त को चेन्नई में अंतिम सांस ली। उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया। मदन बॉब का कैंसर था जिसकी वजह से वह काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर से जूझ रहे थे मदन बॉब

    वह 71 वर्ष के थे। वह कैंसर से जूझ रहे थे और आज शाम उन्होंने अड्यार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। मदन बॉब ने कमल हासन, रजनीकांत, अजित, सूर्या और विजय जैसे प्रमुख अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा की थी।

    यह भी पढ़ें- साउथ सुपरस्टार Ravi Teja के पिता का निधन, 90 की उम्र में ली आखिरी सांस

    एक बेहतरीन अभिनेता और संगीतकार

    वह सन टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो " असाथा पोवथु यारु" में जज के रूप में नजर आए थे। वह एक बहुमुखी अभिनेता और संगीतकार थे। उन्होंने 1984 में बालू महेंद्र की फिल्म 'नींगल केट्टवई' से अभिनय की शुरुआत करने से पहले एक संगीतकार के रूप में फिल्म उद्योग में अपना करियर शुरू किया था।

    साल 1980 में की थी शुरुआत

    मदन बॉब ने 1980 के दशक की शुरुआत में फिल्मों में काम करना शुरू किया। धीरे-धीरे नींगल केट्टावई (1984), वानामे एलाई (1992), और थेवर मगन में भूमिकाओं के साथ प्रसिद्धि हासिल की। वह साथी लीलावती, चंद्रमुखी, कावलन, रन, वरलारू और वसूल राजा एमबीबीएस जैसी हिट कॉमेडी में एक जाना पहचाना चेहरा बन गए।

    कई बड़े अभिनेताओं के साथ कर चुके थे काम

    हाल ही में, वह यमन कट्टलाई और रयान जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, विजय, अजित और सूर्या जैसे सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया। फिल्मों के अलावा, उन्होंने सन टीवी के कॉमेडी रियलिटी शो असाथा पोवथु यारू में जज के रूप में लोकप्रियता हासिल की, जहां उनके रिएक्शन और हंसी के क्षणों ने उन्हें पीढ़ियों तक प्रशंसकों का पसंदीदा बना दिया।

    यह भी पढ़ें- तमिल निर्देशक Velu Prabhakaran का 68 की उम्र में निधन, 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग रचाई थी शादी