Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधुरी और उर्मिला पर भारी पड़ीं 70 साल की रेखा, शबाना आजमी के जन्मदिन पर अपने डांस से लूट ली महफिल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:41 AM (IST)

    हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी (Shabana Azmi) का बीते दिन जन्मदिन था। इस खास मौके पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया जहां बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की। अभिनेत्री रेखा (Actress Rekha) ने भी शबाना के जन्मदिन में शिरकत की और अपने डांस मूव्स से हर किसी का ध्यान खींच लिया।

    Hero Image
    रेखा का डांस वीडियो हुआ वायरल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की उम्दा अदाकारा रेखा (Rekha) भले ही अब बड़े पर्दे पर कम दिखती हैं, लेकिन जब भी किसी इवेंट या फिर पार्टी में शामिल होती हैं, अपनी प्रेजेंस और फैशन से महफिल में चार-चांद लगा देती हैं। हाल ही में, एक बार फिर रेखा ने अपने चार्म से पार्टी की रौनक बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रेखा हाल ही में अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) के जन्मदिन पार्टी में शामिल हुईं। 18 सितंबर को शबाना 75 साल की हो गईं। इस खास मौके पर उनके लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे।

    शबाना की पार्टी में लगे चार-चांद

    शबाना की बर्थडे पार्टी में रेखा के अलावा फराह खान, विद्या बालन (Vidya Balan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) जैसे सितारों ने शिरकत की। इस पार्टी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें- न प्यार मिला, ना साथी... एक साल भी नहीं चल पाई थी Rekha की शादी, पति की मौत के बाद क्यों कहलाईं 'डायन'?

    रेखा ने डांस से लूट ली महफिल

    क्लिप में रेखा, उर्मिला, माधुरी, विद्या और शबाना आजमी डांस करती हुई नजर आ रही हैं। पहले रेखा माधुरी, उर्मिला और विद्या के साथ 'कैसी है पहेली' गाने पर झूमती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वह शबाना को बुलाती हैं और फिर पांचों हसीनाएं अपने डांस मूव्स से महफिल में चार-चांद लगा देती हैं। उनका ये वीडियो सोशलम मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500)

    स्टाइलिश लुक में छाईं हसीनाएं

    बात करें लुक की तो 70 साल की रेखा ने अपने शानदार आउटफिट और फैशन से यंग हीरोइनों को भी पछाड़ दिया है। उन्होंने ब्लैक और व्हाइट आउटफिट पहना था, जिसे ब्लैक-व्हाइट टोपी और काले चश्मे से स्टाइल किया था। वह इसमें काफी स्टनिंग लग रही थीं। वहीं, माधुरी रेड आउटफिट में कहर ढहा रही थीं, जबकि उर्मिला को-ऑर्ड सेट में अपनी खूबसूरती बिखेरी। विद्या ग्रे आउटफिट में कमाल की लग रही थीं और शबाना ने भी ब्लैक-रेड ड्रेस में जलवा दिखाया।

    यह भी पढ़ें- फिल्म से निकाला, सीन काटे... Rekha ने अपनी ही सहेली से छीनी मूवी, सालों बाद एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा