Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं तो बिकिनी पर भी....', अरुणा ईरानी के माथे पर टीका देखकर क्यों चिल्ला दी थीं Shabana Azmi?

    अरुणा ईरानी को हिंदी सिनेमा में काम करते हुए लगभग 6 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। उन्होंने लाडला से लेकर राजा बाबू सहित अधिकतर फिल्मों में मां का किरदार अदा किया। हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शबाना आजमी उन पर बुरी तरह से बरस पड़ी थीं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sat, 05 Jul 2025 08:04 PM (IST)
    Hero Image
    क्यों अरुणा ईरानी पर भड़की थीं शबाना आजमी/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अरुणा ईरानी जब महज 9 साल की थीं, तब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 1958 में अपना करियर शुरू किया था। बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस ने शिकवा, तलाक, सरहद, गंगा-जमुना, गूंगी लड़की, टार्जन द स्टॉर्म जैसी फिल्मों में काम किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी के अलावा अरुणा ईरानी ने कन्नड़-मराठी और गुजराती सभी भाषाओं की फिल्मों में काम किया। अपने पूरे करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी को-स्टार रहीं शबाना आजमी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। अरुणा ईरानी ने बताया कि एक बार शबाना आजमी उनके माथे पर टीका देखकर काफी चिल्लाई थीं, क्यों इसकी वजह भी एक्ट्रेस ने बताई। 

    अरुणा ईरानी ने ऐसे कपड़ों के साथ लगाया था टीका

    बीते दिनों अरुणा ईरानी के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुए थे। एक्ट्रेस ने दो बार कैंसर होने के साथ-साथ अपने फिल्मी सफर और को-एक्टर्स को लेकर कई राज खोले। इन्हीं में से एक किस्सा अरुणा और शबाना आजमी का भी है, जो उन्होंने लहरे रेट्रो से खास बातचीत करते हुए सुनाया। 

    यह भी पढ़ें: Aruna Irani की बहन भी रही सिनेमा की बड़ी स्टार, कभी एक दूसरे के साथ नहीं किया काम

    Photo Credit- Youtube

    अरुणा ईरानी से जब हाल ही में उनके शर्ट और जैकेट के साथ बिंदी लगाने के अतरंगी फैशन के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस को वह दिन याद आ गए, जब इसी की वजह से वह शबाना आजमी से डांट खाई थीं। उन्होंने कहा,

    "मुझे याद है कि एक फिल्म आई थी हम पांच, वह बोनी कपूर की फिल्म थी। हम मेलाकोटे में शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त मुझे शूट पर जाना था, तो मैंने स्कर्ट और ब्लाउज के साथ टीका लगाया हुआ था। वो देखकर शबाना जी अरुणा कहकर जोर से चिल्लाईं और उन्होंने मुझे बुलाकर कहा कि इधर आ..ये ड्रेस पर कोई टीका लगाता है"। 

    Photo Credit- Youtube

    अरुणा ईरानी ने कहा मैं तो बिकिनी पर भी लगा लूं

    अरुणा ईरानी ने बातचीत करते हुए आगे कहा, "जैसे ही उन्होंने टीका हटाया तो मैंने कहा इधर दे दो। उन्होंने मुझे कहा कि ऐसी ड्रेस पर तू टीका लगाती है, तो मैंने उन्हें कहा कि मैं तो बिकिनी पर भी लगा लूं"। आपको बता दें कि शबाना आजमी और अरुणा ईरानी ने एक साथ अनोखा बंधन से लेकर फकीरा, चोर-सिपाही, खून की पुकार, नसीहत सहित एक दर्जन फिल्मों में साथ काम किया। 

    उनकी फिल्म हम पांच 19 दिसंबर साल 1980 में रिलीज हुई थी, जिसमें संजीव कुमार से लेकर मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, दीप्ति नावल, राज बब्बर, अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े-बड़े दिग्गज सितारे नजर आए थे। 

    यह भी पढ़ें: फिल्म से निकाला, सीन काटे... Rekha ने अपनी ही सहेली से छीनी मूवी, सालों बाद एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा