Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या महाराज की सलाह बनी RCB की जीत की कुंजी? वायरल हो रहा Virat Kohli और प्रेमानंद जी का वीडियो

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:12 AM (IST)

    पूरे देश में आरसीबी (RCB) के जीत का जश्न मनाया जा रहा है। पूरे इंटरनेट पर हर कोई विराट कोहली और उनकी टीम को बधाई दे रहा है। 17 साल के इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 की ट्रॉफी उठा ली है। इस बीच प्रेमानंद जी महाराज की भी एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वो विराट कोहली को खास बात बोलते दिख रहे हैं।

    Hero Image
    RCB की जीत के बाद प्रेमानंद जी का वीडियो चर्चा में (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल के इंतजार के बाद 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर IPL 2025 का खिताब जीता। इस रोमांचक जीत के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इमोशनल पल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच, आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज की जनवरी 2025 में दी गई नसीहत फिर से चर्चा में है, जिसमें उन्होंने विराट और अनुष्का को मेहनत और समर्पण का महत्व बताया था।

    प्रेमानंद जी महाराज की खास सलाह

    इस साल जनवरी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने गए थे। इस मुलाकात में गुरुजी ने विराट की मेहनत और समर्पण की तारीफ की। उन्होंने कहा, “अभ्यास में कभी कमी नहीं होनी चाहिए।” प्रेमानंद जी ने बताया कि विराट और अनुष्का अपने-अपने क्षेत्र में शानदार काम कर देश को खुशी दे रहे हैं। उन्होंने यह भी सलाह दी कि हार-जीत में धैर्य रखना और मुस्कुराना जरूरी है, क्योंकि असफलता हमेशा नहीं रहती।

    ये भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में अनाथ हो गई थीं मशहूर एक्ट्रेस, अब करोड़ों की मालकिन और 34 बच्चों की मां

    विराट-अनुष्का का भावुक जश्न

    फाइनल में RCB की जीत के बाद विराट मैदान पर रो पड़े और अनुष्का ने दौड़कर उन्हें गले लगाया। अनुष्का स्टैंड्स में तालियां बजाती और खुशी से उछलती दिखीं। विराट ने जीत का श्रेय अनुष्का को देते हुए कहा, “वह 2014 से मेरे साथ है। हर मुश्किल और जीत में वह स्टेडियम में थी।” यह पल फैंस के लिए ‘विरुष्का’ का जादू बन गया। सोशल मीडिया पर 2015 की एक पुरानी तस्वीर भी वायरल हुई, जिसमें विराट ने ICC नियम तोड़कर अनुष्का से स्टैंड्स में मुलाकात की थी।

    प्रेमानंद जी का आशीर्वाद और विराट की जीत

    प्रेमानंद जी ने विराट को भगवान का आशीर्वाद बताया और कहा कि उनकी खेल सेवा देश को गर्व देती है। फरवरी में भी एक X पोस्ट में बताया गया था कि प्रेमानंद जी ने विराट को हार में धैर्य रखने की सलाह दी थी, जिसके बाद विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था। अब RCB की जीत के बाद फैंस मान रहे हैं कि गुरुजी का आशीर्वाद और सलाह विराट के लिए लकी साबित हुई। अनुष्का जल्द ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी, जबकि विराट टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- RCB की जीत के बाद अनुष्का शर्मा का बेस्ट रिएक्शन, Virat Kohli को लगाया गले, देखें वीडियो