15 साल की उम्र में अनाथ हो गई थीं मशहूर एक्ट्रेस, अब करोड़ों की मालकिन और 34 बच्चों की मां
बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियां अपनी फिल्मों से लाखों दिल जीतती हैं और फिल्में छोड़ने के बाद भी सुर्खियों में रहती हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस इन दिनों खूब चर्चा में है। उनकी स्टाइल सोशल मीडिया और पर्सनल लाइफ फैंस का ध्यान खींच रही है जिससे वह लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों से लाखों दिल जीते और फिल्मों से दूरी बनाने के बाद भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसी ही एक अभिनेत्री इन दिनों IPL 2025 के फाइनल में अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन के कारण चर्चा में हैं।
हम बात कर रहे हैं प्रीति जिंटा की, जो आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं। उनकी IPL टीम पंजाब किंग्स ने फाइनल में जगह बनाकर सबका ध्यान खींचा है।
शानदार करियर की शुरुआत
प्रीति जिंटा ने 1998 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उनका छोटा लेकिन प्रभावशाली रोल था। इसके बाद 2000 में ‘क्या कहना’ ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। अपनी मुस्कान और दमदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
Photo Credit- Instagram
‘कल हो ना हो’, ‘वीर-जारा’ और ‘कभी अलvida ना कहना’ जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया। 2016 में प्रीति ने अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की, लेकिन उससे पहले ही वह मां की भूमिका निभा चुकी थीं।
ये भी पढ़ें- कार एक्सीडेंट में खोया था पहला प्यार, Preity Zinta ने सालों बाद सुनाई दर्दनाक दास्तान
34 अनाथ बच्चों को लिया था गोद
2009 में अपने 34वें जन्मदिन पर प्रीति ने 34 अनाथ लड़कियों को गोद लेकर सबको हैरान कर दिया। ऋषिकेश के एक अनाथालय से इन बच्चों को गोद लेने का फैसला उनके लिए बेहद खास था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक अनमोल अनुभव था। मैं इन बच्चों की जिम्मेदारी लेना चाहती थी।” प्रीति साल में दो बार इन बच्चों से मिलने ऋषिकेश जाती थीं और उनकी पढ़ाई-लिखाई का पूरा ख्याल रखती थीं।
Photo Credit- Instagram
IPL और पर्सनल लाइफ में छाईं
2021 में प्रीति ने सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों, जय और जिया, का स्वागत किया, जिसकी घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर की। इन दिनों वह अपनी IPL टीम पंजाब किंग्स के कारण सुर्खियों में हैं। 11 साल बाद पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बनाई, जहां कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेंगे। प्रीति का जोश और ‘पंजाबी आ गए ओये’ वाला ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।