'ये मेरा सौभाग्य है...' Ravi Kishan के हाथ लगा बड़ा रोल, माधुरी दीक्षित संग इस फिल्म में नजर आने पर जताई खुशी
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ काम करने का सपना फिल्मी दुनिया के सभी सितारे देखते हैं। अभिनेता और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) को माधुरी संग काम करने का मौका पहली बार मिला है। इस पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया है। आइए उनकी इस अपकमिंग फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवि किशन का नाम उन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अपने अभिनय की बदौलत बॉलीवुड में अलग पहचान कायम की है। लापता लेडीज और ओटीटी शो मामला लीगल है के बाद उनके काम को पसंद करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अभिनेता के फैंस तो उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब एक्टर माधुरी दीक्षित संग उनकी मोस्ड अवेटेड फिल्म में नजर आएंगे। इसमें काम करने की एक्साइटमेंट को लेकर उन्होंने खुद बात की है।
अभिनेता और सांसद रवि किशन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल, वह जल्द ही आगामी फिल्म मां बहन में माधुरी दीक्षित संग स्क्रीन शेयर करेंगे, जिसकी शूटिंग मई महीने में मुंबई में शुरू होगी। फिल्म में तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें- Laapataa Ladies के ऑडिशन में बुरी तरह फेल हुए थे Aamir Khan, छीनने चले थे Ravi Kishan से ये किरदार
'मां बहन' में कैसा होगा रवि किशन का किरदार?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के बारे में रवि किशन ने बातचीत की है। उन्होंने कहा, 'एक मनोरंजक फिल्म में बहुत ही कमाल का रोल है, और लोगों ने पहले मुझे इस तरह के किरदार में कभी नहीं देखा होग।' बता दें कि इस रोल के लिए एक्टर काफी एक्साइटेड हैं। सुरेश त्रिवेणी की निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता मोहल्ले के एक किरदार की भूमिका में नजर आएंगे, जो माधुरी दीक्षित का बहुत बड़ा प्रशंसक है।
माधुरी दीक्षित की प्रशंसा करने का मौका रवि किशन को ऑनस्क्रीन भी मिलेगा। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'माधुरी जी बहुत बड़ी सुपरस्टार हैं और हम सभी सालों से उनके काम की तारीफ करते आए हैं। मेरे लिए यह एक शानदार मौका होगा। मुझे श्रीदेवी के साथ काम करने का अवसर भी मिला, लेकिन माधुरी जी के साथ मुझे इससे पहले काम करने का कोई ऑफर नहीं मिला। यह मेरा सौभाग्य है कि उनके साथ काम कर पाऊंगा। इसके अलावा, फिल्म में भारत की नई सनसनी तृप्ति भी होंगी। इस वजह से यह एक खूबसबूतर प्रोजेक्ट होगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।