Ravi Kishan की मार-मारकर पिता ने उधेड़ दी थी चमड़ी, डर गई थीं मां, कहा था- 'भाग जाओ वरना वह तुम्हें मार देंगे'
साउथ फिल्मों के खलनायक रवि किशन (Ravi Kishan) को शुरू से ही अभिनय का शौक था लेकिन एक समय उन्हें इसी शौक के लिए खूब पिटना पड़ा था। एक बार रवि किशन के प ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भोजपुरी, बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चला रहे रवि किशन (Ravi Kishan) कभी रामलीला में सीता का किरदार निभाया करते थे। अभिनय की इस ललक ने उन्हें सीता का किरदार निभाने के लिए मजबूर किया, लेकिन जब यह बात उनके पिता को पता चली तो जो एक्टर का हाल हुआ, उसे उन्होंने सालों बाद याद किया है।
रवि किशन ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह 14 साल की उम्र में अपने पिता से छुपकर लोकल रामलीला में सीता का किरदार निभाते थे लेकिन एक रोज उनके पिता को यह बात पता चल गई और फिर उनकी बहुत पिटाई हुई। रवि किशन ने बताया कि उनके पिता ने लगभग उन्हें मार ही दिया था।
चमड़े के बेल्ट से पिटे थे रवि किशन
शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में रवि किशन ने कहा, "मैं रामलीला में भाग लेता था और सीता जी का किरदार निभाता था। एक दिन मेरे पिता को इस बारे में पता चला। मैंने अपनी मां की साड़ी ले ली थी। कुछ और लोगों के साथ मैं पूरे दिन अपने किरदार की रिहर्सल करता रहा। मेरे पिता को इस बारे में पता चला और जब मैं घर लौटा तो उन्होंने मुझे चमड़े की बेल्ट से पीटा। मुझे याद है जिस तरह से उन्होंने मुझे पीटा, मेरी चमड़ी लगभग छिल गई थी। ऐसा लगा जैसे उन्होंने उस रात मुझे चुप कराने का फैसला कर लिया था।"
यह भी पढ़ें- 160 पान खाकर रवि किशन बने 'इंस्पेक्टर श्याम मनोहर', Laapataa Ladies के Oscar जाने पर बोले-मेरी पान इंडिया फिल्म
Ravi Kishan - Instagram
गांव छोड़ने पर हो गए थे मजबूर
लापता लेडीज एक्टर ने बताया कि गांव में उनके पिता का बहुत सम्मान था। ऐसे में बेटे को रामलीला में सीता का किरदार निभाने वाले फैसले से वह बहुत नाराज हुए थे। पिटाई के बाद उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ा था। इस बारे में रवि किशन ने कहा, "उस रात मेरी मां को लगा कि मैं मारा जाऊंगा इसलिए उन्होंने मुझे 500 रुपए दिए और कहा, 'ट्रेन पकड़ो और भाग जाओ, नहीं तो वह तुम्हें मार देंगे। तुम भाग जाओ।' मैं लगभग 14-15 साल का था जब मैं उन परिस्थितियों में मुंबई आया था।"
Ravi Kishan - Instagram
बात करें रवि किशन के आगामी प्रोजेक्ट्स की तो वह अजय देवगन के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे। आखिरी बार उन्हें सिंघम अगेन और लापता लेडीज में देखा गया था।
यह भी पढ़ें- बच्चे के दिमाग पर जो असर पड़ा उसे कैसे मिटाएंगे? Allu Arjun की गिरफ्तारी पर फूटा Ravi Kishan का गुस्सा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।