बच्चे के दिमाग पर जो असर पड़ा उसे कैसे मिटाएंगे? Allu Arjun की गिरफ्तारी पर फूटा Ravi Kishan का गुस्सा
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की रिहाई आज सुबह हैदराबाद की सेंट्रल जेल से हुई। एक्टर को संध्या थिएटर में हुई एक 35 वर्षीय महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था। एक्टर को इस मामले में फिलहाल अंतरिम जमानत दे दी गई है। वहीं मीडिया इंडस्ट्री के उनके दोस्त उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। रवि किशन ने भी एक्टर का सपोर्ट किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद वाली घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि उन्हें उसी दिन अंतरिम जमानत भी दे दी गई। वहीं बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने इस मामले पर अपना गुस्सा निकाला है। लोगों को कहना है कि नेशनल आइकन को ट्रीट करने का तरीका बिल्कुल गलत है।
इतिहास का काला दिन - रवि किशन
एएनआई से बातचीत में रवि किशन ने कहा कि जिस तरह से पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान हुई घटना की वजह से गिरफ्तार किया गया, उससे वो हैरान हैं। उन्होंने इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास का काला दिन बताया।
रवि किशन ने मामले को बताया साजिश
एक्टर ने आगे कहा, 'यह पूरी बिरादरी, फिल्म इंडस्ट्री और दुनिया भर में उनके सभी फैंस के लिए एक काला दिन है। अल्लू अर्जुन एक करदाता हैं जिन्होंने सिनेमा में जबरदस्त व्यवसाय लाया है, वह एक राष्ट्रीय पुरस्कार विवर एक्टर हैं और वह बहुत सभ्य व्यक्ति हैं। क्या आपके मन में उनसे कोई व्यक्तिगत शिकायत है? कांग्रेस सरकार, मुख्यमंत्री और वहां के प्रशासन को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इस कलाकार के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया। इसके पीछे क्या व्यक्तिगत बदला है?'
यह भी पढ़ें: रिहाई के बाद Allu Arjun से मिलने पहुंचे Pushpa 2 के डायरेक्टर, विजय देवरकोंडा के साथ खिलखिलाते दिखें एक्टर
उनके साथ गलत किया गया
रवि किशन ने आगे कहा कि किसी भी कलाकार को सिर्फ इसलिए घसीटा जा सकता है और उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा सकता है क्योंकि वह कांग्रेस द्वारा शासित एक निश्चित राज्य से हैं, मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है और उन्हें इसका जवाब देना होगा। एक सज्जन इंसान को इस तरह उनके घर से बाहर खींच कर लाना उनके छोटे बच्चों और बूढ़े माता पिता के सामने बहुत ही गलत है।
ये बहुत ही बुरा दिन रहा और हर्ट हुए हैं हम। उनके छोटे बच्चे पर जो दिमागी असर हुआ होगा अपने पापा के लिए, उसको कैसे निपटाएंगे?
#WATCH | Delhi: On the arrest of actor Allu Arjun, BJP MP and actor Ravi Kishan says, " It is very unfortunate. He (Allu Arjun) is my good friend and co-actor... You are treating a National Award-winning actor like this. It is a black day for all actors and the film industry...… pic.twitter.com/Kuni2vGzHz
— ANI (@ANI) December 13, 2024
अल्लू अर्जुन ने समर्थकों को कहा धन्यवाद
वहीं घर पहुंचने और अपने परिवार से दोबारा मिलने के बाद, अल्लू अर्जुन ने अपने शुभचिंतकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मैं उनके साथ सहयोग करूंगा, और आवश्यक कदम उठाऊंगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहूंगा। महिला की मौत बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।”
यह भी पढ़ें: Allu Arjun Case: 'पुष्पाराज' की गिरफ्तारी से टूटा 'श्रीवल्ली' का दिल, भड़कीं Rashmika Mandanna ने की सबकी बोलती बंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।