Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिहाई के बाद Allu Arjun से मिलने पहुंचे Pushpa 2 के डायरेक्टर, विजय देवरकोंडा के साथ खिलखिलाते दिखे एक्टर

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 12:28 PM (IST)

    35 वर्षीय रेवती नामक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा था। हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट ने अभिनेता को राहत देते हुए अंतरिम जमानत दी। इसके बाद आज सुबह अल्लू अर्जुन अपने घर वापिस लौट आए। घर लौटने के बाद पुष्पा 2 (Pushpa 2) एक्टर से मिलने सिनेमा जगत के लोग लगतार पहुंच रहे हैं।

    Hero Image
    डायरेक्टर सुकुमार और एक्टर विजय देवरकोंडा ने की अल्लु अर्जुन से मुलाकात (Photo Credit- ANI, Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 13 दिसंबर का दिन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। शनिवार की सुबह पुष्पा 2 एक्टर (Pushpa 2 Actor) की रिहाई हैदराबाद की सैंट्रल जेल से हुई। इसके बाद से लगातार उनसे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को लगाया गले

    अल्लू अर्जुन की रिहाई के बाद उनसे मिलने डायरेक्टर सुकुमार पहुंचे। समाचार एजेंसी एएनआई ने पुष्पा 2 के निर्देशक और अभिनेता की मुलाकात की क्लिप शेयर की। इसमें देखने को मिल रहा है कि सुकुमार ने अल्लू अर्जुन से बात की। इसके बाद दोनों आपस में गले मिलते हैं। दोनों की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Allu Arjun Case: 'पुष्पाराज' की गिरफ्तारी से टूटा 'श्रीवल्ली' का दिल, भड़कीं Rashmika Mandanna ने की सबकी बोलती बंद

    विजय देवरकोंडा ने की पुष्पा 2 एक्टर से मुलाकात

    अल्लू अर्जुन से मुलाकात करने अभिनेता विजय देवरकोंडा भी पहुंचे। इस दौरान की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि विजय अपने दोस्त को देखकर थोड़े भावुक भी हो गए। वीडियो में दोनों को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि अभिनेता विजय अपने भाई आनंद देवरकोंडा के साथ पहुंचे। इसके बाद उन्हें अल्लू अर्जुन के साथ हंसते हुए भी देखा गया।

    अल्लू अर्जुन ने मांगी माफी

    अल्लू अर्जुन ने जेल से बाहर आते ही बयान जारी कर माफी मांगी है। एक्टर ने कहा, 'मैं अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। फिलहाल चिंता की कोई भी बात नहीं है। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी, जो कुछ हुआ उसके लिए हमें खेद है।

    नागा चैतन्य ने की अल्लू अर्जुन से मुलाकात

    अल्लू अर्जुन के दोस्त और साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने भी पुष्पा 2 एक्टर से मुलाकत की। इस दौरान का उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। 

    अल्लू अर्जुन की रिहाई के बाद सिनेमा जगत के सितारे उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। इस बीच राणा दग्गुबाती ने भी पुष्पा 2 अभिनेता से मुलाकात की। इस दौरान की उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

    ये भी पढ़ें- Allu Arjun को देख भर आईं पत्नी Sneha Reddy की आंखें, पति को Kiss कर लगाया गले, बेटा भी हुआ इमोशनल