Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khushi Kapoor-Agastya Nanda की आलोचना पोस्ट पर क्या है रवीना टंडन के 'लाइक' का सच? सामने आई प्रतिक्रिया

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 09:19 AM (IST)

    द आर्चीज फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही सुहाना खान खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के अभिनय की आलोचना होनी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग सुहाना खुशी और अगस्त्य को ट्रोल कर रहे हैं। एक पोस्ट में खुशी और अगस्त्य के अभिनय की आलोचना की गई जिसे रवीना टंडन लाइक करती हुई नजर आईं। इससे लोग हैरान हैं।

    Hero Image
    रवीना टंडन ने लाइक किया द आर्चीज का आलोचना पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Archies: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'द आर्चीज' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर 2023 को रिलीज हो गई। कई लोगों को ये मूवी काफी पसंद आई, लेकिन कुछ लोगों ने स्टार किड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के अभिनय की आलोचना की। इस बीच एक पोस्ट को रवीना लाइक करती हुई नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशी और अगस्त्य के अभिनय की हुई आलोचना

    दरअसल, सोशल मीडिया पर सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की एक्टिंग पर ढेर सारे मीम्स बन रहे हैं। एक आलोचना पोस्ट खुशी और अगस्त्य को लेकर किया गया। फिल्म के एक सीन से लिए गए स्कीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नेटिजन ने लिखा, "एक्टिंग यहीं मर गया।" 

    रवीना टंडन ने लाइक किया आलोचना पोस्ट

    हैरानगी की बात ये थी कि इस पोस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने लाइक किया। एक रेडिट यूजर ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, "रवीना ने इसे पसंद किया।" सोशल मीडिया पर ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। 

    Raveena Tandon

    यह भी पढ़ें- The Archies Review: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'द आर्चीज', कैसा रहा सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर का डेब्यू?

    सामने आया रवीना टंडन का रिएक्शन

    रवीना टंडन ने सोशल हैंडल एक्स पर लिखा 'टच बटन और सोशल मीडिया। एक वास्तविक गलती को बढ़ा- चढ़ाकर पेश किया गया है। यह लाइक गलती से किया गया था और कुछ ऐसा था जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं था कि इसे स्क्रॉल करके दबा दिया गया था। इसके कारण हुई किसी भी असुविधा और ठेस के लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगती हूं।

    क्या है द आर्चीज की कहानी?

    कॉमिक बुक पर आधारित 'द आर्चीज' की कहानी में दिखाया गया है कि आर्ची (अगस्त्य), बैटी (खुशी) और वेरोनिका (सुहाना) समेत उनके बाकी फ्रेंड्स मिलकर अपने कस्बे के पार्क को बचाने के लिए कैसे बड़े उद्यमी के सामने लड़ाई लड़ते हैं। फिल्म में आर्ची का लव ट्रायंगल भी दिखाया गया है। उन्हें वेरोनिका और बैटी दोनों से ही प्यार हो जाता है। 

    कास्ट की बात करें तो सुहाना, खुशी और अगस्त्य के अलावा फिल्म में वेदांग रैना, डॉट, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा भी मुख्य भूमिका में हैं। लोगों ने वेदांग रैना की एक्टिंग को काफी सराहा है। 

    यह भी पढ़ें- Zoya Akhtar: 'आप कौन होते हैं मुझे बताने वाले', The Archies रिलीज के बाद नेपोटिज्म को लेकर बोलीं जोया अख्तर