Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये गंदा भी हो सकता है, ' Raveena Tandon के बेटी राशा थडानी ने पैपराजी कल्चर-सोशल मीडिया को लेकर तोड़ी चुप्पी

    Raveena Tandon की तरह जल्द ही उनकी बेटी राशा थडानी भी फिल्मी दुनिया में अपना जलवा बिखरेती हुई नजर आने वाली हैं। अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ राशा को मशहूर निर्देशक अभिषेक कपूर की बड़ी फिल्म मिली है। इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान राशा ने सोशल मीडिया और पैपराजी कल्चर को लेकर बड़ा बयान दे डाला है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sat, 06 Apr 2024 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    राशा थडानी ने पैपराजी कल्चर को लेकर कही ये बात (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक की दिग्गज अदाकाराओं में से एक रवीन टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखती हुई नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं राशा अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इस बीच राशा ने पैराजी कल्चर और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को लेकर अपनी राय रखी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उन्होंने बताया है कि किस तरह से ये गंदा हो सकता है और अब तक उन्हें क्या इसके जरिए किसी भी प्रकार का ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। 

    राशा थडानी का बड़ा बयान 

    एक स्टार किड होने के नाते आए दिन राशा थडानी का नाम जमकर सुर्खियां बटोरता है। खासतौर पर जब से उनकी पहली फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तब ये चर्चा और अधिक बढ़ गई है। हाल ही में राशा ने कॉस्मोपॉलिटन इंडिया से खास बातचीत की है। इस दौरान उनसे पैपराजी कल्चर और सोशल मीडिया के बढ़ते चलन को लेकर सवाल पूछा गया है। 

    ऐसे में रवीना टंडन की बेटी ने बताया है- मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं, जो मेरी मां (रवीना टंडन) ने मुझे  पैपराजी कल्चर से दूर रखा। मैं 17 साल की थी, जब मैं पहली बार इसके लिए तैयार हुई। इतनी बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद मां ने मुझे इसके बार में अच्छे से सिखाया। 

    सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपके लिए कभी-कभी बहुत सही साबित हो सकता है और कभी ये बहुत गंदा भी हो सकता है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि अभी तक मुझे ट्रोलिंग जैसे मसलों से ज्यादा नहीं गुजरना पड़ता है। लेकिन मेरा मानना ये है कि अगर ऐसा होता है को तो उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। इस तरह से राशा ने इन दोनों विषयों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

    अजय देवगन के भांजे के साथ राशा का डेब्यू

    19 वर्षीय राशा थडानी अपनी मां रवीना टंडन की तरह बेहद खूबसूरत हैं। डायरेक्टर अभिषेक कुमार उन्हें बतौर एक्ट्रेस अपनी फिल्म से हिंदी सिनेमा में लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी राशा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करते दिखेंगे। 

    ये भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट परिसर में हुई 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग, रवीना टंडन बोलीं- न्यायाधीशों से मिलना सम्मान की बात