Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हाई कोर्ट परिसर में हुई 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग, रवीना टंडन बोलीं- न्यायाधीशों से मिलना सम्मान की बात

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 06:49 PM (IST)

    रवीना टंडन की फिल्म पटना शुक्ला जल्द रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म की खास स्क्रीनिंग दिल्ली हाई कोर्ट में रखी गई। जहां रवीना के साथ अरबाज खान भी पहुंचे। उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इवेंट से रवीना टंडन ने एक फोटो दिल्ली हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन के साथ भी शेयर की इसके साथ ही एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर की।

    Hero Image
    दिल्ली हाई कोर्ट में हुई 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' (Patna Shuklla) चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। 29 मार्च को 'पटना शुक्ला' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली हाई कोर्ट परिसर में रखी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना टंडन ने 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया।

    यह भी पढ़ें- Mannara Chopra: होली पर मनारा ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की पार्टी में जमाया रंग, ढोल पर किया जमकर डांस

    रवीना ने जाहिर की खुशी

    रवीना टंडन के साथ 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग पर एक्टर अरबाज खान भी पहुंचे। उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इवेंट से रवीना टंडन ने एक फोटो दिल्ली हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन के साथ भी शेयर की। 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर की।

    रवीना ने साझा किया अनुभव

    रवीना टंडन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "कल, जब मैं दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित हमारी फिल्म, पटना शुक्ल की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के हॉल में गई, तो मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया। हमारी न्यायिक प्रणाली में अथक परिश्रम करने वाले सम्मानित न्यायाधीशों और वकीलों से मिलना वास्तव में शब्दों से परे एक सम्मान था।"

    रवीना ने जताया आभार

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "हमारे देश के अद्भुत वकीलों से प्रेरित किरदार निभाकर मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ। एक्टिंग चीफ जस्टिस श्री मनमोहन के साथ एक ही मंच पर खड़े होकर, उनके साथ 'पटना शुक्ला' और दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के कई अन्य सम्मानित सदस्यों का फिल्म का प्रचार और स्क्रीनिंग करना इस लिस्ट में सबसे ऊपर है।"

    यह भी पढ़ें- Holi 2024: टाइगर श्रॉफ ने Disha Patani को जमकर लगाया रंग, अक्षय कुमार ने खेली कपड़ा फाड़ होली, देखें वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

    फिल्म देखने की अपील

    'पटना शुक्ला' को लेकर अपनी राय देते हुए रवीना ने कहा, "एक मां के तौर पर ये अहसास बहुत परेशान करने वाला है कि मेरे बच्चे के अधिकार एक पल में छीन लिए जा सकते हैं, लेकिन यह जानकर कि प्रतिष्ठित वकील न्याय के लिए लड़ने और बदलाव लाने की राह पर हैं, मुझे आशा मिलती है। हर दिन, वकील सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अथक प्रयास करते हैं। मैं इस तरह की फिल्म के लिए इतना खास अवसर दिए जाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन की बहुत आभारी हूं। फिल्म का मैसेज पहुंचाने के लिए हर किसी को फिल्म देखने की जरूरत है।"