Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 साल में इतनी बदल गई ये क्यूट बच्ची, Salman Khan की गोद में बैठकर पोज करती दिखीं Rasha Thadani

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 09:17 PM (IST)

    रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) बहुत जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। अजय देवगन के भांजे अमन के साथ वो फिल्म आजाद में नजर आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए मां और अमन देवगन के साथ टीवी के विवादित शो बिग बॉस 18 पर गई थीं। एक्ट्रेस ने वहां से कई सारी तस्वीर शेयर की हैं।

    Hero Image
    राशा थडानी ने शेयर की बचपन की फोटो (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बहुत जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। एक्ट्रेस अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ फिल्म आजाद के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। हाल ही में दोनों डेब्यू एक्टर्स को बिग बॉस 18 के सेट पर वीकेंड के वॉर एपिसोड में अपनी फिल्म को प्रमोट करने आए थे। शो को सलमान खान होस्ट करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हुई थी राशा की डांस वीडियो

    अपनी फिल्म रिलीज से पहले ही राशा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वयारल हो रही हैं। बीते दिनों फिल्म से उनका गाना उई अम्मा काफी ज्यादा वायरल हुआ था। फैंस उनके डांस मूव्स की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे थे और कुछ लोग तो उन्हें मिनी कैटरीना कहकर बुलाने लगे।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: रवीना की बेटी के चैलेंज पर खरे उतरे Salman Khan, अजय देवगन के भांजे हुए फेल

    इस दौरान राशा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो होस्ट सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि इन सबमें एक चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थी राशा के बचपन की तस्वीर। इन अनसीन तस्वीरों को देखकर फैंस के होश उड़ गए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rasha Thadani (@rashathadani)

    तब तीन साल थी राशा की उम्र

    बचपन की एक फोटो में राशा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। राशा कैमरे को देखकर स्माइल भी कर रही हैं और भाईजान के साथ मस्त पोज दे रही हैं। एक दूसरी तस्वीर में राशा सलमान खान के साथ चिल करती नजर आ रही हैं। फैंस राशा की क्यूटनेस और सलमान खान के साथ उनकी बॉन्डिंग देखकर उनके फैन हो गए। राशा उस समय 3 साल की थीं।

    कब रिलीज होगी आजाद?

    राशा ने इसी के साथ अपनी करेंट तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक्ट्रेस अब 19 साल की हैं। lतब से लेकर अब तक राशा के लुक में काफी बदलाव आ गया है। राशा अब अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को अपनी दीवाना बना देती हैं। उनकी कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल होती है। राशा और अमन देवगन स्टारर फिल्म आजाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: मां Raveena Tandon से पहले राशा थडानी पा लेंगी शोहरत, डेब्यू फिल्म से मचाएंगी धूम?