Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसीरुद्दीन संग शादी के खिलाफ थे माता-पिता, Ratna Pathak के धर्म न बदलने पर ऐसा था ससुराल का रिएक्शन

    Updated: Sat, 11 May 2024 05:06 PM (IST)

    Naseeruddin Shah और Ratna Pathak ने साल 1982 में शादी की थी। रत्ना से नसीर की दूसरी शादी थी। जब रत्ना ने अपने और नसीर के रिश्ते के बारे में माता-पिता को बताया था तो वह बहुत नाराज हुए थे। माता और पिता नहीं चाहते थे कि रत्ना और नसीर शादी करें लेकिन ससुराल में रत्ना का जैसा स्वागत हुआ उसका उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।

    Hero Image
    नसीर संग शादी पर बोलीं रत्ना पाठक । फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के ऐसे कई कपल्स हैं जिन्होंने धर्म की दीवार को तोड़ एक-दूसरे का साथ निभाया। एक ऐसे ही पावर कपल नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) भी हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के दौरान रत्ना को शादीशुदा नसीर से प्यार हो गया था। उस वक्त नसीर की पहली पत्नी मनारा सिकरी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनारा से अलग होने के बाद नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक ने शादी की। दोनों ने शादी से पहले करीब 7 साल तक डेट किया था। एक हालिया इंटरव्यू में रत्ना ने बताया कि उनका परिवार इस रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं था।

    नसीर से शादी के खिलाफ थे रत्ना के पिता

    हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में रत्ना ने कहा, "मेरे पिता इस रिश्ते से बिल्कुल खुश नहीं थे, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी शादी से पहले ही वह गुजर गये। मां और नसीर के बीच भी रिश्ता काफी खराब था, लेकिन उनमें भी समझौता हो गया और आखिरकार वे दोस्त बन गये।"

    रत्ना के धर्म बदलने पर ससुराल ने नहीं डाला दबाव

    शादी के बाद कई अभिनेत्रियां अपना धर्म बदल लेती हैं, लेकिन नसीर के परिवार ने कभी भी रत्ना पर धर्म बदलने का दबाव नहीं डाला। उन्होंने कहा, "हैरानगी की बात थी कि नसीर के परिवार ने बिल्कुल भी हंगामा नहीं किया। एक बार भी किसी ने कन्वर्ट का सी भी मेंशन नहीं किया। किसी ने मेरे बारे में कुछ नहीं कहा। मैं जैसी थी, उन्होंने मुझे वैसे ही स्वीकार किया।"

    Naseeruddin and ratna pathak

    यह भी पढ़ें- Bollywood: खुद को कमरे में बंद रखकर नहीं देख पाऊंगी दुनिया, एक्ट्रेस रत्ना पाठक बोलीं- मुझे World को और पास से देखना है

    खुद को लकी मानती हैं रत्ना पाठक

    रत्ना पाठक ने आगे कहा कि वह बहुत लकी हैं कि उन्हें इतना अच्छा ससुराल मिला। बकौल एक्ट्रेस, "मैं बहुत-बहुत खुशकिस्मत हूं, क्योंकि मैंने ऐसे लोगों के बारे में सुना है जिन्हें घर बसाने में परेशानी होती है। बाद में सासू मां समेत सभी लोगों से मेरी दोस्ती हो गई। वे बहुत ही घरेलू किस्म के व्यक्ति थे, लेकिन हर स्थिति में बेहद उदार भी थे।"

    यह भी पढ़ें- ड्रग एडिक्ट और तलाकशुदा नसीरुद्दीन शाह के लिए मुश्किल थी रत्ना पाठक संग शादी, सात सालों तक करना पड़ा इंतजार