Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बहुत गलत काम किया तुम लोगों ने', सेल्फी लेने पर भड़के Naseeruddin Shah, रवैया देख बोले फैंस- उम्र का असर है

    बॉलीवुड एक्टर Naseeruddin Shah अक्सर अक्खड़पन और तीखे बोल के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। वह उन गिने चुने सितारों में से हैं जो पब्लिक प्लैटफॉर्म पर अपनी नाराजगी जाहिर करने से चूकते नहीं हैं। इस कारण वह विवादों में फंसते तक हैं लेकिन एक्टर को इससे फर्क नहीं पड़ता। 73 साल के नसीरुद्दीन का तुनक मिजाजी अंदाज एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 24 Feb 2024 12:34 PM (IST)
    Hero Image
    एक्टर नसीरुद्दीन शाह. फोटो क्रेडिट- इंस्टेंट बॉलीवुड वीडियो स्क्रीनशॉट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर किसी न किसी कंट्रोवर्सी का शिकार होते रहते हैं। कभी किसी फिल्म को लेकर दिए गए बयान के कारण, तो कभी किसी और बात के कारण, एक्टर चर्चा में होते हैं। इस बार वह फैन पर चिल्लाने के कारण सुर्खियों में बने हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस पर भड़के नसीरुद्दीन शाह

    दिल्ली एयरपोर्ट से नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका कड़क तेवर दिखाई दे रहा है। वह फैंस पर इस कदर चिल्लाते नजर आ रहे हैं कि देखने वाले बस देखते रह गए। गुस्से से लाल नसीरुद्दीन शाह ने इस दौरान अपने फैंस के साथ जिस तरह का बर्ताव किया, उस पर लोगों ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं।

    नसीरुद्दीन शाह इन दिनों टीवी सीरीज 'शोटाइम' को लेकर चर्चा में हैं, जो कि कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखे, तो चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था और हाथ में किताब ली हुई थी। चेहरा ढका होने के बावजूद फैंस ने उन्हें पहचान लिया और सेल्फी के लिए कहने लगे। बस यहीं पर एक्टर भड़क गए और सबके सामने फैंस की क्लास लगा दी। उनके रूड बिहेवियर को कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया।

    'दिमाग खराब कर दिया है'

    गुस्से से तिलमिलाए नसीरुद्दीन शाह ने न आव देखा, न ताव और गुस्से में कहा, ''बहुत गलत काम किया तुम लोगों ने। दिमाग खराब कर दिया है तुम लोगों ने। छोड़ते नहीं हो आप आदमी एक दफा कहीं जाए तो। समझते क्यों नहीं हो।''

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    लोगों ने किया ट्रोल

    सोशल मीडिया पर फैंस ने नसीरुद्दीन शाह को जबरदस्त तरीके से रोस्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, 'फ्रस्ट्रेटेड है।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'कैमरा देखते ही फुल कैरेक्टर में आ जाते हैं। क्या परफॉर्मेंस है।' एक यूजर ने लिखा कि ये उन पर उम्र का असर है। 

    यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor Birthday: करोड़ों कमाने के बाद भी भटक रहे थे शाहिद कपूर, अध्यात्म से जुड़ने पर यूं बदली जिंदगी