Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिमाग खाली है...', Rashmika Mandanna ने रणबीर कपूर की एनिमल को लेकर दे दिया ऐसा बयान, फूट पड़ा लोगों का गुस्सा

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:03 PM (IST)

    रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनो चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एनिमल मूवी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। वह रणबीर कपूर स्टारर मूवी एनिमल की लीड एक्ट्रेस थीं। फिल्म में रणबीर का कैरेक्टर काफी विवादित था।

    Hero Image
    रश्मिका मंदाना अपने बयान के लिए हो रही हैं ट्रोल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 में रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल (Animal) यूं तो ब्लॉकबस्टर रही थी, लेकिन फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का रोल काफी विवादों में रहा था। फिल्म में रणबीर का कैरेक्टर मिसोजनिस्ट यानी एल्फा मेल दिखाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर के कैरेक्टर की खूब आलोचना हुई थी। यहां तक कि कई सेलेब्स ने भी इस रोल पर नाराजगी जाहिर की थी। मगर फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

    रणबीर के कैरेक्टर जैसा चाहिए ब्वॉयफ्रेंड

    दरअसल, रश्मिका ने एक हालिया इंटरव्यू में रिवील किया है कि उन्हें एनिमल में रणबीर के कैरेक्टर जैसा ब्वॉयफ्रेंड मिले तो उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है। बरखा दत्त के शो में पहुंचीं रश्मिका से जब एक फैन ने पूछा कि क्या वह रणविजय (रणबीर कपूर का कैरेक्टर) जैसे शख्स से रियल लाइफ में डेट करेंगी तो रश्मिका ने ऐसा रिप्लाई किया कि लोग हैरान रह गए। रश्मिका मंदाना ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं और कोई आपसे प्यार करता है तो बदलाव जरूर होता है।" जब लोगों ने उनसे कहा कि रियल लाइफ में ऐसा नहीं होता है।

    यह भी पढ़ें- Deepika Padukone के शिफ्ट डिबेट के बीच Rashmika Mandanna लॉन्ग शूट के लिए तैयार, बोलीं- 'पर्सनल च्वॉइस है'

    रश्मिका मंदाना ने दी सफाई

    तब रश्मिका ने कहा, "मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि, उदाहरण के लिए, जब आप छोटी उम्र से ही अपने साथी के साथ बड़े होते हैं, तब भी आप अपनी पर्सनैलिटी को गढ़ रहे होते हैं। आप अभी भी यह तय कर रहे होते हैं कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं। जब आप साथ-साथ बड़े होते हैं- जैसे जब आप सोचते हैं कि एक दशक पहले आपका सबसे अच्छा दोस्त या साथी कौन था तो वे शायद आज से बहुत अलग होते हैं।"

    रश्मिका मंदाना ने आगे कहा, "आप बस यही सोचते हैं, 'क्या तुम्हें याद है कि वो कैसा था? और क्या तुम्हें एहसास है कि हम साथ मिलकर कितना बदल गए हैं?' शायद मैं सिर्फ उन चमत्कारी पार्टनर या फिर सिचुएशन की बात कर रही हूं।" 

    Yes, I would date a guy like Ranbir’s character in Animal in real life — and I believe my love would change him :- Rashmika mandhana

    byu/WolfAffectionatefk inBollyBlindsNGossip

    रश्मिका मंदाना का ये बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा कि रील लाइफ में नहीं कर पाई तो रियल लाइफ में क्या करेगी। एक ने कहा, "इस महिला को अपना मुंह नहीं खोलना चाहिए। उनका दिमाग खाली है। जितना मुंह खोलती है, उतना नापसंद करने लगता हूं।" एक ने कहा, "यही सुनना रह गया था बस।"

    यह भी पढ़ें- Allu Arjun की फिल्म A6 में खलनायिका बनेगी ये टॉप एक्ट्रेस, दो महीने में दे चुकी है 2 ब्लॉकबस्ट मूवीज