Allu Arjun की फिल्म A6 में खलनायिका बनेगी ये टॉप एक्ट्रेस, दो महीने में दे चुकी है 2 ब्लॉकबस्ट मूवीज
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की आगामी फिल्म ए6 में एक बड़ी अभिनेत्री की एंट्री हुई है जो मूवी में खलनायिका बनने वाली हैं। एटली निर्देशित फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। अब अभिनेत्री के विलेन बनने की खबर ने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा और पुष्पा 2 के बाद अल्लू अर्जुन आज भारतीय सिनेमा के बड़े स्टार बन गए हैं। पुष्पा 2 की शानदार सक्सेस के बाद से ही अभिनेता अपनी अगली फिल्मों में जुट गए हैं। वह इन दिनों एटली की मोस्ट अवेटेड मूवी ए6 (Allu Arjun Upcoming Movie A6) पर काम कर रहे हैं।
एटली ने इसी साल अपनी आगामी फिल्म का एलान किया था जिसका अभी तक टाइटल रिवील नहीं हुआ है। चूंकि यह एटली की 22वीं और अल्लू की छठी फिल्म है, इसलिए इसे AA22*A6 कहा गया है। अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म की कास्टिंग को लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट आया। अब खबर है कि एक हीरोइन खलनायिका बनने वाली हैं।
विलेन बनेंगी रश्मिका मंदाना
यह हीरोइन कोई और नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हैं जो पुष्पा और पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन की श्रीवल्ली बन चुकी हैं। फिल्म में अल्लू के साथ रोमांस करने के बाद अब वह अपकमिंग प्रोजेक्ट में खलनायिका बनकर धमाल मचाने वाली हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका के पास दो ऑप्शन थे। या तो वह A6 में खलनायिका बने या फिर किसी और पैन इंडिया फिल्म में सेम रोल करें।
यह भी पढ़ें- AA22 x A6: कहानी दमदार, VFX शानदार..., एटली के साथ Allu Arjun का सबसे बड़ा धमाका, नई फिल्म हुई अनाउंस
Photo Credit - Instagram
रश्मिका मंदाना ने A6 में खलनायिका बनने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हे ए6 में अपना रोल ज्यादा चैलेंजिंग लगा जो उन्हें बतौर एक्ट्रेस एक्सप्लोर करने का मौका देगा। रश्मिका ने अपना लुक टेस्ट भी कंप्लीट कर लिया है और वह अक्टूबर से शूटिंग भी शुरू कर देंगी। हाल ही में एटली और अल्लू के साथ लॉस एंजेलिस भी गई थीं।
ये 3 एक्ट्रेसेज भी निभाएंगी मुख्य भूमिका
एटली की अपकमिंग फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉलीवुड की तीन बड़ी अभिनेत्रियां भी नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), मृणाल ठाकु (Mrunal Thakur) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अहम भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग 2026 के मिड तक कंप्लीट होने की उम्मीद है। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि यह 2026 के आखिर या फिर 2027 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।