रश्मिका मंदाना ने बताई Thamma के सुपरहिट गाने के पीछे की दिलचस्प कहानी, 3 करोड़ व्यूज के साथ बना ट्रेंडिंग
रश्मिका मंदाना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ सगाई की खबरों के बीच अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर थामा के पहले गाने तुम मेरे ना हुए के पर्दे के पीछे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। यह रोमांटिक गाना कुछ दिन पहले रिलीज़ हुआ था और तब से इंटरनेट पर छाया हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म थम्मा के पात्रों का परिचय दिया और शूटिंग के दौरान के कुछ बीटीएस सीन्स शेयर किए। फिल्म से उनका एक गाना तुम मेरे ना हुए काफी ज्यादा पॉपुलर हुए। मूवी में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी हैं।
एक्ट्रेस ने बताई गाने के पीछे की दिलचस्प कहानी
रश्मिका ने मूवी के इस गाने के पीछे की दिलचस्प कहानी भी बताई। उन्होंने लिखा, "इस गाने के पीछे की कहानी यह है कि हम लगभग 10-12 दिनों तक एक बहुत ही खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग कर रहे थे। आखिरी दिन, हमारे निर्माता और निर्देशक को अचानक एक जबरदस्त आइडिया आया।
यह भी पढ़ें- Diwali Box Office: दीवाली पर टूटेगा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इस बार नहीं खेला 3 सुपरस्टार्स ने बॉक्स ऑफिस पर दांव
अचानक से प्रोड्यूसर को आया आइडिया
उन्होंने कहा,'रुको, क्यों न हम यहीं एक गाना शूट करें? यह बहुत ही शानदार लोकेशन है, तो क्यों न करें?' और मैंने सोचा, हां अच्छा है! लगभग 3-4 दिनों में, हमने यह सब संभव कर दिखाया और जब हमने फाइनल रिजल्ट देखा, तो हम सभी बहुत हैरान रह गए। सभी डांसर्स, कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट, सेट टीम, लाइटिंग क्रू, डायरेक्शन डिपार्टमेंट, प्रोडक्शन टीम सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद! यह गाना आपकी कड़ी मेहनत की वजह से संभव हो पाया है। अब वे आपके तड़ाका और आलोक हैं। मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें पसंद करेंगे, उन्हें महसूस करेंगे, उनके साथ डांस करेंगे और उन्हें देखने का आनंद लेंगे।"
कब रिलीज होगी फिल्म?
थामा में आयुष्मान खुराना और रश्मिका के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी हैं। स्त्री, भेड़िया और मुंज्या के बाद, यह फ्रैंचाइज़ी प्रशंसकों के लिए एक वैम्पायर प्रेम कहानी लेकर आ रही है। इसे मैडॉक फिल्म्स में दुनिया की पहली रोमांस फिल्म बताया जा रहा है।
फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसके गाने और ट्रेलर पहले से ही ट्रेंड कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Choti Stree Announce: 'स्त्री 3' से पहले आएगी 'छोटी स्त्री', श्रद्धा कपूर ने Thamma ट्रेलर लॉन्च पर किया एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।