Pushpa: The Rule: रश्मिका मंदाना ने शेयर की 'पुष्पा 2' सेट से नई फोटो, अल्लू अर्जुन की फिल्म की ये तस्वीर हुई वायरल
Pushpa The Rule साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का क्रेज फैंस के बीच सिर चढ़कर बोलता है। उनकी अधिकतर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया है। 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद फैंस को अब इस फिल्म के सीक्वल पुष्पा द रूल का इंतजार है। फिल्म के सेट से रश्मिका मंदाना ने फोटो शेयर की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa: The Rule: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर फल्म 'पुष्पा: द राइज' का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोला। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। अब बारी है इसके सीक्वल 'पुष्पा: द राइज' की, जो कि अब से कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाली है। फैंस एक बार फिर ग्रे शेड कैरेक्टर में अल्लू अर्जुन की पावरफुल परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हैं। इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने सेट से फोटो शेयर की है।
'पुष्पा 2' से नई फोटो आई सामने
'पुष्पा: द रूल' (पुष्पा 2) में अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर के आगे की जर्नी दिखाई जाएगी, जो चंदन की तस्करी में सफलता हासिल करने के साथ ही दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में भी पीछे नहीं रहता। मूवी इस साल अगस्त में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग काफी पहले शुरू हो चुकी थी। सेट से अल्लू अर्जुन के गेटअप में कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। अब रश्मिका मंदाना ने सेट से शेर के स्टैच्यू के साथ एक नई तस्वीर शेयर की है।
रश्मिका मंदाना ने दिखाई ये झलक
'एनिमल' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने डायरेक्टर सुकुमार की कैंडिड फोटो शेयर की है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर सामने आई फोटो में सुकुमार एक शेर के स्टैच्यू पर हाथ रखे और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। रश्मिका ने इस फोटो को स्माइली इमोजी के साथ शेयरी की है। वहीं, सुकुमार की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
'सिंघम अगेन' से क्लैश करेगी 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2' इस 15 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' के साथ क्लैश करेगी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर दो बड़ी फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला होते देखने को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।