Rashmika Mandanna Fees: Animal के बाद रश्मिका मंदाना ने बढ़ा दी फीस, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं खुद हैरान हूं'
Rashmika Mandanna Animal फिल्म एनिमल रश्मिका मंदाना के फिल्मी करियर की सबसे सफल फिल्म में से एक रही है। इस मूवी ने कमाई के मामले में भी खूब गदर मचाया है। ऐसे में ये खबरें भी सामने आईं कि एनिमल की सफलता के बाद रश्मिका ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। अब इस मामले पर रश्मिका ने चुप्पी तोड़ी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rashmika Mandanna On Her Fees: बीते साल रिलीज हुई फिल्म एनिमल ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक शानदार प्रदर्शन कर हर किसी को प्रभावित किया। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकारों से सजी एनिमल ने दुनियाभर में कमाई के मामले भी में अपनी अमिट छाप छोड़ी और मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।
इस फिल्म की सफलता के बाद ये खबरें भी तेज हो गईं कि रश्मिका ने अपनी फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है। अब इस मामले पर खुद रश्मिका मंदाना ने चुप्पी तोड़ी है और फैंस से एक सवाल भी पूछा है।
बढ़ती फीस की खबरों पर रश्मिका ने किया रिएक्ट
हाल ही में ये खबरें सामने आई थीं कि रश्मिका मंदाना ने फिल्म एनिमल के बाद अपनी फीस को बढ़ा दिया है और आने वाले समय में वह किसी भी फिल्म को करने के लिए मोटी रकम वसूलती हुई नजर आ सकती हैं। साथ ही ये बताया गया कि मौजूदा समय में वह एक मूवी के लिए करीब 4 करोड़ की धनराशि चार्ज करती हैं।
एक मीडिया पोर्टल के दावे पर अब पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर अपनी राय रखी है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है- मैं खुद हैरान हूं कि ऐसी चर्चा भी चल रही है। ये सब देखने के बाद मुझे लगता है कि इस पर वास्तव में विचार करना चाहिए।
अगर निर्माता इसके बारे में सवाल पूछेंगे तो मैं तो यहीं कहूंगी सर मीडिया ये सब बोल रही है और मुझे लगता है उनकी बातों पर खरा उतरना चाहिए। ऐसे में आप ही बताएं कि इस पर मुझे क्या करना चाहिए। अपने इस फीस बढ़ाने की खबरों को अदाकारा ने इशारों ही इशारों में अफवाह बता दिया है।
इन मूवीज में दिखेंगी रश्मिका
गौर करें रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की तरफ तो एनिमल की बंपर सक्सेस के बाद रश्मिका मंदाना कई मूवीज में नजर आएंगी। जिनमें धनुष की डीएनस और अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 में अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।