Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने फिल्म का जश्न मनाया... Rashmika Mandanna ने 'एनिमल' पर तोड़ी चुप्पी, रणबीर कपूर का ऐसे किया बचाव

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 04:15 PM (IST)

    रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) बिना किसी डर के अपनी बात खुलकर कहना जानती हैं। बॉलीवुड में उनकी एक्टिंग का जादू इन दिनों खूब चल रहा है। अब एक्ट्रेस ने अपनी हिट फिल्म एनिमल (Animal Film) के बारे में खुलकर बात की। आइए जानते हैं कि उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के किरदार और फिल्म का बचाव करते हुए क्या कुछ कहा है।

    Hero Image
    रणीर कपूर के किरदार पर रश्मिका मंदाना का बयान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। गुडबाय फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी में भी काम किया, लेकिन उनके काम को एनिमल में सबसे ज्यादा सराहा गया। इसमें रणबीर कपूर ने ऑनस्क्रीन हसबैंड का रोल निभाया। जब भी रश्मिका के करियर पर बात होती है, तो इस फिल्म का जिक्र जरूर किया जाता है। इसकी स्टोरी और मारधाड़ वाले सीन्स पर कुछ लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की। इस बीच एक्ट्रेस ने फिल्म के बारे में खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल के बाद छावा फिल्म में भी रश्मिका मंदाना ने अपने किरदार की जरूर को बखूबी निभाया। विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज पर बनाई गई। इस ऐतिहासिक ड्रामा को लोगों ने खूब पसंद किया और इसके बाद रश्मिका को सलमान खान की सिकंदर में देखा गया। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप जरूर हो गई, लेकिन एक्ट्रेस को अपने रोल से लोगों को प्रभावित करने में सफलता जरूर मिली।

    रणबीर कपूर की फिल्म पर क्या बोलीं रश्मिका मंदाना?

    एनिमल फिल्म के बारे में बात करते हुए रश्मिका ने मोजो स्टोरी को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा, 'अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो फिल्म से प्रभावित होने थिएटर जाते हैं, तो जरूरी है कि आप अपनी तरह की फिल्म देखें, जैसा आप बनना चाहते हैं। कोई भी आपको किसी भी फिल्म को देखने के लिए मजबूर नहीं करता है। अगर ऐसा होता, तो फिर हर एक फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती।'

    ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna का खूंखार अवतार देख कांप जाएगी रूह, अपकमिंग मूवी Mysaa से पहला लुक आउट

    रश्मिका मंदाना को आलोचकों की टिप्पणी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने रणबीर कपूर के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, हर व्यक्ति में ग्रे शेड्स कैरक्टर होता है। हम कभी भी काले या सफेद नहीं होते। बस फर्क इतना है कि संदीप रेड्डी वांगा ने इस गड़बड़ किरदार के बारे में बात की। मुझे लगता है कि लोगों ने इस फिल्म का जश्न मनाया, क्योंकि इसने कमाई के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

    Photo Credit- Instagram

    एक्टर को किरदार से जोड़ना बंद करें

    रश्मिका ने लोगों को समझाते हुए कहा कि कैरेक्टर को कभी भी ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'लोग रोल को पसंद करते हैं या फिर नापसंद करते हैं। यह पूरी तरह से उनकी निजी बात है। हमने फिल्म बनाई है और लोगों को बस एक फिल्म के लिए ही फिल्म देखनी चाहिए और सच में इन किरदारों को निभाने वाले कलाकारों को जज नहीं करना चाहिए। हम स्क्रीन पर बस स्क्रिप्ट के हिसाब से एक्टिंग कर रहे हैं, जो हमारे व्यक्तित्व से काफी अलग है।

    ये भी पढ़ें- Kuberaa Collection: 'कन्नप्पा' की आंधी में चुपके से धनुष ने बॉक्स ऑफिस पर ला दी सुनामी, 8 दिन में रचा इतिहास