Rashmika Mandanna का खूंखार अवतार देख कांप जाएगी रूह, अपकमिंग मूवी Mysaa से पहला लुक आउट
योद्धा की पत्नी बनने के बाद अब रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) खुद योद्धा बनने जा रही हैं। उनकी आगामी फिल्म का एलान हो गया है जिससे अभिनेत्री का इतना धांसू लुक रिवील किया गया है जिसे देख फैंस हैरान रह गए हैं। वह रूह कंपाने वाले लुक में नजर आ रही हैं। उनकी आगामी फिल्म मैसा (Mysaa) है।

रश्मिका मंदाना की नई फिल्म का एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना पिछले कुछ समय से हिंदी और साउथ सिनेमा में एक के बाद एक धमाका कर रही हैं। पुष्पा, एनिमल, पुष्पा 2 और छावा के बाद रश्मिका का कहर अभी थमने वाला नहीं है। कुबेरा की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बीच उनकी नई फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है।
रश्मिका मंदाना छावा में मराठा साम्राज्य के महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई की भूमिका में नजर आई थीं। अब अभिनेत्री किसी योद्धा की पत्नी नहीं बल्कि खुद योद्धा बनने जा रही हैं। उनकी नई फिल्म मैसा (Mysaa) से उनका पहला लुक जारी किया गया है।
मैसा से आउट रश्मिका का लुक
रश्मिका मंदाना ने अपनी आगामी फिल्म मैसा से अपना पहला लुक जारी किया है जिसमें उनका योद्धा अवतार देख आपकी रूह कांप जाएगी। आंखों में तेज गुस्सा, हाथ में खून से लथपथ हथियार और चेहरा और बिखरे बाल में रश्मिका दमदार लग रही हैं। इस पोस्टर में योद्धा अवतार के साथ उनका लाल साड़ी और सिल्वर ज्वेलरी में उनका ट्रेडिशनल टच भी दिख रह है।
यह भी पढ़ें- Sikandar के बाद रश्मिका मंदाना ने शुरू की Thama की शूटिंग, कहा - अब यही देखने को मिलेगा
नए रोल के लिए नर्वस हैं रश्मिका
इस पोस्ट को शेयर करते हुए रश्मिका मंदाना ने कैप्शन में लिखा, "मैं हमेशा आपको कुछ नया, कुछ अलग, कुछ रोमांचक देने की कोशिश करती हूं और यह उनमें से एक है। एक कैरेक्टर जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया है। एक दुनिया जहां मैं कभी नहीं गई और मेरा एक ऐसा रूप जिससे मैं भी अब तक नहीं मिली थी। यह भयंकर है, यह इंटेंस है और यह बिल्कुल नया है।"
View this post on Instagram
रश्मिका ने आगे लिखा, "मैं बहुत नर्वस और सुपर एक्साइटेड हूं। मैं वाकई में बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि आप देखें कि हम क्या बनाने जा रहे हैं। यह तो बस शुरुआत है।" यह हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी। अभी तक फिल्म फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र पुले करने जा रहे हैं, जबकि इसका निर्माण अजय और अनिल सय्यापुरेड्डी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'एक्टिंग में आना नहीं था...' Rashmika Mandanna ने बताया अपना करियर प्लान, कामयाबी के बाद भी आते हैं ये ख्याल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।