'उनकी एक्टिंग...' Chhaava को लेकर ट्रोल हुईं रश्मिका मंदाना, बचाव में कूद पड़ी एक्ट्रेस दिव्या दत्ता
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर छावा फिल्म (Chhaava Movie) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सिनेमा लवर्स फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं। हालांकि रश्मिका को अपने रोल के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की लिए हो रही ट्रोलिंग पर उनका बचाव एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा की चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिन एक इवेंट में महाराज छत्रपति संभाजी पर आधारित फिल्म छावा की तारीफ की। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है और विक्की के अभिनय की तारीफ भी लोग कर रहे हैं। हालांकि, रश्मिका मंदाना को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने फिल्म में महारानी येसुबाई भोंसले के किरदार निभाया है।
पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदान के किरदार की ट्रोलिंग पर अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि उन्होंने छावा में राजमाता सोयराबाई भोसले की भूमिका निभाई है। इस बीच उन्होंने रश्मिका का बचाव करते हुए उनके काम की सराहना की है।
दिव्या दत्ता ने किया रश्मिका का बचाव
इंडिया टुडे डिजिटल से बाचती करते हुए दिव्या ने रश्मिका का बचाव किया है। एक्ट्रेस ने कहा, 'हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, जिससे साफ पता चलता है कि दर्शकों का उनसे गहरा लगाव है। दिव्या ने रश्मिका बेहतरीन एक्ट्रेस बताते हुए उनकी फिल्मों के शानदार परफॉर्मेंस का जिक्र किया।
ये भी पढ़ें- Chhaava में ये बॉलीवुड हसीना बनने वाली थीं 'येसुबाई'? विक्की संग एक्ट्रेस को देखने की अधूरी रह गई फैंस की तमन्ना
रश्मिका की एक्टिंग से प्रभावित हुईं दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता ने इस बात का जिक्र भी किया कि वह छावा फिल्म (Chhaava Movie) में भी रश्मिका की एक्टिंग देखकर प्रभावित हुई हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्म में कोई सीन रश्मिका के साथ नहीं किया है। एक्ट्रेस ने रश्मिका की काजल से सजी आंखों की भी तारीफ की।
एक्ट्रेस ने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म में रश्मिका समेत सभी ने अपना बेस्ट दिया है। अब यह पूरी तरह से दर्शकों पर निर्भर करता है कि वह इसे कैसे अपनाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म बड़ी हिट बन चुकी है और इस बात को सेलिब्रेट करना चाहिए।
छावा फिल्म की कहानी क्या है?
विक्की कौशल स्टारर छावा की कहानी छत्रपाति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी की यात्रा पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि वह किस तरह से अपने पिता के स्वराज्य के सपने को पूरा करते हैं और औरंगजेब के खिलाफ संघर्ष करते हैं। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी येसुबाई भी मराठा साम्राज्य की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाती हैं।
Photo Credit- Instagram
इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म ने महज 8 दिनों में करीब 228 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal नहीं Chhaava में ये साउथ सुपरस्टार बनता छत्रपति संभाजी महाराज, इस कारण हाथ से निकली फिल्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।