Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये तो अगली आलिया भट्ट...' Rasha Thadani की डेब्यू फिल्म का वीडियो हुआ वायरल, फैंस को पसंद आई एक्टिंग

    17 जनवरी को अभिषेक कपूर की फिल्म आजाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमान ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई हो लेकिन राशा ने अपने एक्टिंग स्किल्स और डांस मूव्स से सभी को अपना दीवाना बना दिया। उनकी तुलना आलिया भट्ट से हो रही है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 29 Mar 2025 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    राशा थडानी की फैंस ने की तारीफ (Photo: Instagram/ Screegrab)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म आजाद से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमान भी नजर आए थे। फिल्म ने तो कुछ खास कमाई की नहीं और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी हो गई। लेकिन राशा अपने ऊई अम्मा डांस नंबर से इंटरनेट पर छा गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहा राशा थडानी का वीडियो

    कई लोगों ने राशा की एक्टिंग की तारीफ की और वो राशा को टैलेंटेड एक्ट्रेस कहकर बुलाने लगे। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जोकि उनकी फिल्म आजाद का सीन है। फिल्म में उनकी डायलॉग डिलीवरी की तारीफ हो रही है। लोग उनकी मासूमियत के कायल हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan और भूमि पेडनेकर की Pati Patni Aur Woh 2 से आउट हुईं श्रीलीला, इस न्यूकमर ने किया रिप्लेस

    लोगों को पसंद आई एक्ट्रेस की मासूमियत

    सीन की शुरुआत होती है राशा थडानी से जिन्होंने फिल्म में जानकी बहादुर ने निभाया है। अमन देवगन ने फिल्म में गोविंद का किरदार निभाया है। राशा कहती हैं - 'मैं किसी की चुगली नहीं करती और न ही किसी की पिटाई में मुझे मजा आता है। इसके अलावा, वह बताती है कि उसे गोविंद के लिए बुरा लगता है और वह कई रातों से सो नहीं पाई है।'

    फैंस ने बताया अगली आलिया भट्ट

    वीडियो ने वायरल होते ही इसने फैंस का ध्यान खींचा और वो कमेंट्स सेक्शन में राशा के लिए प्यार और आशीर्वाद भेजने लगे। एक यूजर ने शेयर किया- 'वाह, ये तो इंडस्ट्री के लिए ही पैदा हुई है!' एक अन्य ने लिखा,“इस फिल्म में इनकी एक्टिंग और गाने बहुत बढ़िया हैं सभी गाने।” वहीं कुछ लोगों ने राशा की तुलना आलिया भट्ट से की। यूजर ने कमेंट में लिखा, “आलिया भट्ट के बाद यह लड़की सारे नेपो किड्स में एकमात्र अच्छी एक्टर है।”

    राशा के आने वाले प्रोजेक्ट

    अपने अभिनय कौशल के अलावा, राशा थडानी ने उई अम्मा गाने पर अपने भावों और सुंदर डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया। यह गाना चार्टबस्टर बन गया, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने हुक स्टेप्स को फिर से बनाया, जिससे यह दर्शकों के बीच वायरल हो गया। राशा आने वाले समय में अभिषेक कपूर की फिल्म शराबी में नजर आएंगी। फिल्म अभी प्रोडक्शन स्टेज में है जबकि आगे की जानकारी अभी आना बाकी है। खबर है कि वह पति पत्नी और वो 2 में भी नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: Raveena Tandon की बेटी राशा ने इस बॉलीवुड कपल को बताया अपना गॉडपेरेंट, कहा- 'पता नहीं मैं उनके बिना'