Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raveena Tandon की बेटी राशा ने इस बॉलीवुड कपल को बताया अपना गॉडपेरेंट, कहा- 'पता नहीं मैं उनके बिना'

    रवीना टंडन की बेटी राशा पिछले दिनों अजय देवगन के भांजे अमान के साथ फिल्म आजाद में नजर आई थीं। फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन राशा के उई अम्मा गाने ने तहलका मचा दिया। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। राशा एक बॉलीवुड कपल को अपना गॉडपेरेंट मानती हैं जोकि उनके काफी क्लोज हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 22 Mar 2025 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    राशा थडानी ने तमन्ना भाटिया को बताया दोस्त (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) का तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Verma) के साथ बहुत करीबी रिश्ता है। बीते दिनों अपने ब्रेकअप की खबर को लेकर चर्चा में रहा कपल राशा थडानी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। अक्सर खास मौकों पर तीनों को साथ में देखा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशा ने तमन्ना और विजय के बारे में क्या कहा?

    राशा अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ मजेदार रील भी शेयर करती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘आजाद’अभिनेत्री ने तमन्ना और विजय के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बात की। राशा ने बताया कि कैसे वह पहली बार तमन्ना से मिलीं थीं। उन्होंने यह भी बताया कि तमन्ना और विजय उनके गॉडपेरेंट्स की तरह हैं और वर्तमान में उनके सबसे ‘करीबी’ लोगों में से हैं।

    यह भी पढ़ें: बचपन में बहुत शैतान थीं Rasha Thadani, इन आदतों की वजह से मां Raveena Tandon से पड़ते थे थप्पड़

    राशा के बर्थडे पर दिखे थे साथ

    फिल्मफेयर से बात करते हुए राशा ने बताया कि तमन्ना से उनकी पहली मुलाकात एक बर्थडे पार्टी में हुई थी। राशा ने कहा,"यह वास्तव में एक बहुत ही मजेदार कहानी है। हम किसी के बर्थडे पर थे और वहां एक लाइव सिंगर परफॉर्म कर रहा था। मैं स्टेज के पास उसके गानों पर डांस कर रही थी और वह भी। हमने एक-दूसरे को देखा, साथ में डांस करना शुरू किया और सचमुच बस इतना ही हुआ।"

    दोनों मेरे काफी करीब हैं - राशा

    राशा ने आगे कहा कि इस पहली मुलाकात में ही हमारा बॉन्ड इतना स्ट्रॉन्ग हो गया कि मुझे अब ये समझ नहीं आता कि मैं उनके बिना क्या करूंगी। अभी तमन्ना और विजय मेरे काफी करीब हैं और मेरे लिए गॉडपेरेंट्स की तरह हैं। हाल ही में तमन्ना को राशा के 20वें बर्थडे सेलिब्रेशन पर भी देखा गया था। इसके अलावा होली पर भी विजय और तमन्ना राशा के साथ थे। उनकी पहली फिल्म आजाद की स्क्रीनिंग के दौरान भी दोनों राशा को अपना सपोर्ट देते नजर आए।

    वहीं बीते दिनों खबर आई थी कि तमन्ना और विजय का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, वे अभी भी अच्छे दोस्त हैं। दोनों में से किसी ने भी अभी तक ब्रेकअप की पुष्टि नहीं की है।

    यह भी पढ़ें: Video: Raveena Tandon की बेटी के साथ Govinda के बेटे ने लगाए ठुमके, वीडियो देख याद आ जाएंगे 90s के दिन