Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 से ज्यादा किसिंग सीन से होती है इस बॉलीवुड फिल्म की शुरुआत, ओटीटी पर कहां देख सकते हैं ये मूवी?

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 06:09 PM (IST)

    फिल्मों में किसिंग सीन का ट्रेंड काफी पुराना है। रोमांटिक जॉनर की मूवी तो बिना किस सीन के पूरो हो ही नहीं सकती है। बॉलीवुड के गलियारों में कुछ फिल्मों का जिक्र उनकी बोल्डनेस के कारण सबसे ज्यादा चलता है। इसमें दो पॉपुलर कलाकारों की फिल्म का नाम भी शामिल है। जिसकी शुरुआत में करीब 3 मिनट तक अलग-अलग किसिंग सीन दिखाए जाते हैं।

    Hero Image
    इस फिल्म की शुरुआत में दिखाए गए हैं किसिंग सीन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांटिक फिल्मों में किसिंग सीन सबसे ज्यादा दिखाए जाते हैं। बॉलीवुड की ज्यादातर सभी पॉपुलर एक्ट्रेस ऑनस्क्रीन किसिंग सीन दे चुकी हैं। कुछ अभिनेत्रियां बोल्ड और किसिंग सीन्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हिंदी सिनेमा की एक फिल्म ऐसी भी है, जिसकी शुरुआत ही अलग-अलग किसिंग दृश्यों के साथ होती है। इतना ही नहीं, यह सीन करीब 3 मिनट तक चलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की शुरुआत में क्या खास है?

    रणवीर सिंह अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। जब बात उनकी बोल्ड फिल्म की होती है, तो बेफिक्रे का नाम दिमाग में सबसे पहले आता है। इस फिल्म में उनके साथ मशहूर एक्ट्रेस वाणी कपूर लीड रोल में नजर आई हैं। बेफिक्रे की शुरुआत (Befikre Movie) में लगभग 3 मिनट तक लगातार किसिंग सीन दिखाए जाते हैं। सवाल खड़ा होता है कि ऐसा क्यों किया गया है। 

    बेफिक्रे में दिखाए गए किसिंग सीन अलग-अलग लोकेशन्स के हैं, जिसमें हर उम्र के कपल को किस करते हुए दिखाया गया है। इसका आखिरी सीन दो बच्चों के आपस में किस करने से खत्म होता है। इसके बाद फिल्म में वाणी कपूर और रणवीर सिंह की एंट्री होती है। बता दें कि फिल्म की शरुआत में दिखाए गए सीन्स का मकसद फिल्म के टोन को सेट करना था। एक ऐसा रोमांस, जो बेफिक्री और खुलेपन का प्रतीक है।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- 'मुझे सिर्फ KISS करना आता...', इस मूवी के बाद बदली थी Emraan Hashmi की इमेज

    बेफिक्रे की थीम क्या है?

    रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर बेफिक्रे एक मॉर्डन कपल की कहानी को दिखाती है, जिनकी पहली मुलाकात पेरिस में होती है, दोनों साथ रहते हैं। इसके बाद प्यार और ब्रेकअप के दौर से गुजरते हैं। फिर से खुद को संभालने और समझने की कोशिश करते हैं। सिनेमा लवर्स बेफिक्री में खोने के लिए अक्सर इस फिल्म को ओटीटी पर देखते हैं।

    Photo Credit- IMDb

    यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी बेफिक्रे 9 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई। आदित्य चोपड़ा की निर्देशित यह फिल्म बोल्ड कंटेंट की वजह से चर्चा में रही थी। इसके शुरुआत के किसिंग सीन्स को लेकर दर्शकों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी थीं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, बेफिक्रे का लाइफटाइम कलेक्शन 60.24 करोड़ रहा था। थिएटर के बाद ओटीटी पर फिल्म को काफी पसंद किया गया। 

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठाए फिल्म का लुत्फ

    आईएमडीबी पर फिल्म को 10 में से महज 4.1 की रेटिंग मिली है, लेकिन मूवी को दर्शकों के प्यार की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। अगर आप इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के होंठों पर किस नहीं करना चाहते थे Salman Khan, चिपका दिया था सेलो टेप