Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fighter: Deepika Padukone के 'फाइटर' लुक ने जीता रणवीर सिंह का दिल, पत्नी के पोस्टर पर किया ये कमेंट

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 07:29 PM (IST)

    Deepika Padukone Fighter First Look बी टाउन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आने वाले समय में फिल्म फाइटर में नजर आने वाली हैं। मंगलवार को फाइटर से दीपिका का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच दीपिका के पति और सुपरस्टार रणवीर सिंह ने अपना रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के पोस्टर पर किया रिएक्ट (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ranveer Singh On Deepika Padukone: हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें दीपिका पादुकोण का नाम जरूर शामिल होगा। आने वाले समय में दीपिका डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मंगलवार को इस फिल्म से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया है। इस बीच एक्ट्रेस के हसबैंड और इंडस्ट्री के सुपरस्टार रणवीर सिंह ने 'फाइटर' के इस लेटेस्ट पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    दीपिका पादुकोण के पोस्टर पर रणवीर सिंह ने किया ये कमेंट

    एक दिन पहले 'फाइटर' के मेकर्स की तरफ से बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है। ऐसे में अब इस मूवी से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक पोस्टर और उनके किरदार से पर्दा उठा है। इस मूवी में दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मिनल राठौड़ की भूमिका में नजर आएंगी, जिनका पेट नेम मिन्नी होगा।

    वायुसेना की वर्दी में अदाकारा का लुक काफी शानदार लग रहा है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की काफी तारीफ हो रही है। ऐसे में दीपिका के पति और फिल्म कलाकार रणवीर सिंह भला कैसे अपनी पत्नी की तारीफ में दो शब्द कहने से पीछे रह सकते हैं।

    दरअसल रणवीर सिंह ने 'फाइटर' के इस पोस्टर पर कमेंट कर सोरिंग लिखा है। यानी रणवीर इसे उड़ने वाला बता रहे हैं। 'सिंघम 3' अभिनेता के अलावा भूमि पेडनेकर और संजीदा शेख ने दीपिका के इस लुक की जमकर प्रशंसा की है।

    कब रिलीज होगी दीपिका 'फाइटर'

    दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर स्टारर मूवी 'फाइटर' को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। हर कोई इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

    गौर करें 'फाइटर' की रिलीज डेट की तरफ तो नए साल में 25 जनवरी 2024 को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मालूम हो कि शाह रुख खान की 'पठान' की तरह इस मूवी में दीपिका एक्शन अवतार में नजर आएंगी।

    ये भी पढ़ें- Fighter: ऋतिक रोशन के बाद Deepika Padukone का पोस्टर हुआ रिवील, स्क्वॉड्रन लीडर बन छा गईं 'मिन्नी'