Ranveer Singh का नया अवतार देखकर चौंके फैंस, Dhurandhar के सेट से लीक हुआ एक्टर का नया वीडियो
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर (Dhurandhar Movie) को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई में पूरी हो गई है और अगला सेट अमृतसर में लगाया जाएगा। वहीं अब सेट से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका टफ लुक देखकर हर कोई हैरान हो गया है। रणवीर लॉन्ग कोट और लंबे बालों में काफी डैशिंग लग रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह (Ranveer Singh)इन दिनों आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बन रही फिल्म धुरंधर की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी ज्यादा सुर्खियों में है। अब एक्टर की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेंशन देखकर हर कोई चौंक गया।
रफ एंड टफ लुक में नजर आए रणवीर सिंह
रणवीर इसमें एकदम एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं जिसने फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस वीडियो को फिल्मफेयर ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है। रणबीर बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बालों में स्ट्रीट पर फ्री होकर वॉक कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही फैंस इस पर मजेदार कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा- ब्लॉकबस्टर लोडिंग। दूसरे ने लिखा- जल्द एक ब्लॉबस्टर मूवी आने वाली है। धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, यामी गौतम, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Don 3: विक्रांत मैसी और रणवीर सिंह की जोड़ी ‘डॉन 3’ के लिए तैयार, इस दिन से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग!
View this post on Instagram
लोग वीडियो देखकर रणबीर सिंह के किरदार के बारे में अटकलें लगा रहे हैं। कोई कह रहा वो जासूस होंगे, कोई उन्हें विद्रोही है लेकिन सच्चाई क्या है इस बारे में अभी कोई कुछ नहीं जानता।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म धुरंधर की शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में पूरी हो गई है। अब कलाकार और क्रू अमृतसर में अगले चरण की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। अमृतसर के शेड्यूल के साथ, धुरंधर के निर्माता उन महत्वपूर्ण दृश्यों को कैप्चर करने की योजना बना रहे हैं जो नायक की कहानी के केंद्र में हैं। बेहतरीन एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस के साथ फिल्म हाई ऑक्टेन ड्रामा होगी इस बात की पूरी गारंटी है। धुरंधर की कहानी उस समय की है, जिसे कई लोग रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का स्वर्णिम युग मानते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।