Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Don 3 के रास्ते का कांटा बनी ये फिल्म, कब Ranveer Singh और Kiara Advani करेंगे शूटिंग शुरू, आया अपडेट

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 05:27 PM (IST)

    शाह रुख खान ने डॉन के रूप में एक अलग छाप छोड़ी है। उनके बाद अब रणवीर सिंह के कंधों पर ये जिम्मेदारी आने वाली है। साल 2023 में फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह की आगामी फिल्म डॉन-3 की घोषणा की थी। डेढ़ साल से ज्यादा का समय बीत चुका है और फिल्म अब तक फ्लोर पर नहीं आई है। हाल ही में फरहान ने डॉन 3 पर बात की।

    Hero Image
    रणवीर सिंह के डॉन 3 की शूटिंग पर आया अपडेट/ फोटो- imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डॉन एक सफल फ्रेंचाइजी है। अमिताभ बच्चन के बाद शाह रुख खान ने डॉन और डॉन 2 की, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अब शाह रुख खान के बाद 'पद्मावत' एक्टर रणवीर सिंह बॉलीवुड का नया डॉन बनने की तैयारी कर रहे हैं। अगस्त 2023 में फरहान अख्तर ने एक छोटे से टीजर के साथ रणवीर सिंह की डॉन 3 से एक झलक शेयर की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह का फिल्म से पहला लुक देखने के बाद से ही फैंस के बीच काफी निराशा थी। अभिनेता के बाद कियारा आडवाणी इस फिल्म में कियारा आडवाणी को साइन किया गया। हालांकि, डेढ़ साल पहले अनाउंस हुई ये फिल्म अब तक फ्लोर पर नहीं आई है। कब होगी रणवीर सिंह की डॉन 3 की शूटिंग शुरू और कौन सी फिल्म आ रही है इसके आड़े, चलिए जानते है: 

    डॉन 3 की शूटिंग में ये फिल्म बनी अड़चन

    डॉन 3 की शूटिंग को लेकर एक लम्बे समय से खबर आ रही थी। खबर थी कि इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की शूटिंग इस साल के मार्च के महीने में शुरू हो जाएगी, लेकिन फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। दरअसल, फरहान अख्तर इस वक्त फिल्म 120 बहादुर की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये बायोपिक परम वीर चक्र अवॉर्ड से सम्मानित दिवंगत मेजर शैतान सिंह भाटी पर आधारित है, जिन्होंने 1962 में हुई रेजांग ला की लड़ाई में एक खास योगदान दिया है।

    यह भी पढ़ें: Don 3 Villain: रणवीर सिंह को टक्कर देने आ रहा ये अभिनेता, खलनायक की भूमिका के लिए हुए फाइनल

    इस फिल्म की शूटिंग और रणवीर सिंह के बिजी शेड्यूल की वजह से डॉन 3 को फ्लोर पर आने में काफी समय लग रहा है, जिसकी वजह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म शेल्व हो गई है। हालांकि, अब निर्देशक-निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर ने ये कन्फर्म कर दिया है कि डॉन 3 आ रही है और शूटिंग को लेकर भी अपडेट दिया है। 

    Photo Credit- Instagram 

    कब फ्लोर पर जाएगी डॉन 3?

    फरहान अख्तर ने न्यूज 18 के साथ अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म 'डॉन-3' को लेकर बातचीत की और बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी। फरहान ने कहा, "मैं किसी भी सवाल को इग्नोर नहीं कर रहा हूं। 

    Photo Credit- Instagram

    डॉन 3 की शूटिंग इस साल शुरू हो जाएगी और अंति म महीने में 120 बहादुर ऑडियंस के हवाले हो जाएगी। रणवीर सिंह की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह डॉन 3 के अलावा धुरंधर में नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें: Ranveer Singh की Don 3 की शूटिंग फिर टली? वजह जानकर आपको आ जाएगा गुस्सा