Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Don 3 को खिसकाकर Farhan Akhtar ने इस फिल्म को दी प्राथमिकता, मलेशिया से बुलाए जा रहे स्पेशल एक्टर्स!

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 30 Nov 2024 01:52 PM (IST)

    फरहान अख्तर की गिनती मल्टी-टैलेंटेड एक्टर्स में होती है। फरहान एक्टिंग के साथ फिल्मों में डायरेक्शन का भी काम करते हैं। पिछले दिनों डॉन 3 की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब खबर आ रही है एक्टर ने मूवी को आगे टालते हुए दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। ये फिल्म 62 साल पहले 1962 में भारत-चीन वॉर पर बेस्ड होगी।

    Hero Image
    फरहान अख्तर कर रहे आर्मी फिल्म की तैयारी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फरहान अख्तर की फिल्मोग्राफी की बात करें तो वे अक्सर लीक से हटकर होती हैं। फरहान जब भी किसी फिल्मों पर काम करते हैं तो उसकी कहानी से फैंस खुद उसकी तरफ खींच लेती है। ‘भाग मिल्खा भाग’ में एथलीट मिल्खा सिंह का रोल निभाने के बाद एक्टर एक बार फिर रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फिल्म आर्मी ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें आपको भारत-चीन के बीच हुई वॉर की शक्ल को पर्दे पर दिखाया जाएगा।

    मलेशिया के कलाकार किए गए फिल्म में कास्ट

    फरहान अख्तर के पास फिलहाल कतार में कई फिल्में हैं जिनमें फिलहाल वो 120 बहादुर पर काम कर रहे हैं। फिल्म का पहला शूट लद्दाख में एक्टर ने खत्म कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान उन्होंने लिकिर एरिया में मूवी के वॉर सीक्वेंस फिल्माए।

    Photo Credit- Instagram 

    इस वक्त '120 बहादुर' के कुछ सीन्स मुंबई में शूट किए जा रहे हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए चाइनीज आर्मी ऑफिसर से मिलती-जुलती शक्ल और काठी के लिए मेकर्स ने मलेशिया से दर्जनों आर्टिस्ट को कास्ट किया है। हालांकि जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता।

    ये भी पढ़ें- 2025 में थिएटर से बाहर निकलने की नहीं मिलेगी फुर्सत, एक्शन थ्रिलर से लेकर रोमांस तक फिल्मों को तक, देखें पूरी लिस्ट...

    क्या है '120 बहादुर' की कहानी?

    फरहान अख्तर इससे पहले भी वॉर मूवी पर काम कर चुके है जिसका नाम लक्ष्य (2004) था। लक्ष्य को उन्होंने डायरेक्ट किया था। इस जॉनर में ये उनकी दूसरी फिल्म है। बात करें इसकी कहानी की तो ये मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी को दिखाने वाली है साथ ही ये 'रेजांग ला' की लड़ाई से प्रेरित होगी। फिल्म में हमारे सैनिकों की बहादुरी, वीरता और बलिदान को दिखाया जाने वाला है। फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) की भूमिका निभाने वाले हैं।

    120 बहादुर की शूटिंग के कारण आगे बढ़ी 'डॉन 3'

    'डॉन 3' की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। फिलहाल फरहान अख्तर ने डॉन 3 को आगे बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रीप्टिंग पर अभी काम शुरू नहीं किया गया है।

    Photo Credit- Instagram

    फरहान और निर्देशक पुष्कर-गायत्री स्क्रिप्ट को और बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। इस जानकारी के मुताबिक फैंस को डॉन 3 के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 में CBFC ने किए तीन बड़े बदलाव, गालियों और इन हिंसक सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची