Ranveer Singh की Don 3 की शूटिंग फिर टली? वजह जानकर आपको आ जाएगा गुस्सा
Ranveer Singh पिछले काफी समय से अपनी फिल्म डॉन-3 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह पहली बार कियारा आडवाणी संग इश्क फरमाते और दमदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। पहले डॉन-3 की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होने वाली थी लेकिन अब फिल्म की शूटिंग को फिर से टाल दिया गया है। अब ये कब रिलीज होगी जानिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस डॉन फ्रैंचाइजी की तीसरी इंस्टालमेंट डॉन 3 का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट में अमिताभ बच्चन डॉन के किरदार में नजर आए थे। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था जिसके बाद से इसकी दूसरी इंस्टालमेंट डॉन 2 में शाह रुख खान नजर आए। अब फैंस को इसकी तीसरी किस्त डॉन 3 का इंतजार है।
डॉन 3 को लेकर क्या आया अपडेट?
खबर है कि इसके तीसरे पार्ट में रणवीर सिंह काम करेंगे। फरहान अख्तर ने फिल्म की अनाउंसमेंट की थी जिसके बाद से फैंस के बीच इसको लेकर एक्साइटमेंट काफी काफी ज्यादा बढ़ गया। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कियारा आडवाणी नजर आएंगी। हालांकि डॉन 3 के फैंस को अभी इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर ने की पुष्टि! इस दिन शुरू होगी रणवीर सिंह स्टारर Don 3 की शूटिंग
टल गई फिल्म की शूटिंग की डेट?
रिपोर्ट्स की मानें तो डॉन 3 की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली थी लेकिन अब इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। पहले फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होने वाली थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर जून 2025 कर दिया गया है। हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है।
पहले भी कई बार टल चुकी है रिलीज डेट
बता दें कि 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट के बाद से ही इस पर संशय के बाद मंडरा रहे हैं। इसपर कुछ ना कुछ समस्या आ ही रही है। पहले तो इसकी कास्टिंग को लेकर लोगों ने सवाल किया। लोग इस बात से नाराज थे कि फिल्म में शाह रुख खान की जगह रणवीर सिंह को क्यों कास्ट किया गया। अब इसके प्रोडक्शन के खिंचते हुए समय पर लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं।
फैंस ने किए कई सारे कमेंट्स
लोगों ने इस पर कई सारे कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा,"आज के बाजार में 200 करोड़ की वसूली करना कठिन है। यह तभी काम करेगा जब रणवीर को इससे बाहर किया जाएगा।" दूसरे ने लिखा,"फरहान के पास इसे बनाने के लिए पैसे नहीं हैं। वह स्पष्ट रूप से बाहरी चीजों की तलाश में है।" तीसरे ने लिखा, "मुझे लगता है कि रणवीर अपने करियर के सबसे खराब दौर में हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।