Ranveer Singh की डॉन 3 में होगा इस सुपरस्टार का सीक्रेट कैमियो, नाम जानकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस!
बॉलीवुड में डॉन 3 (Don 3) की चर्चा है जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया है कि इसमें एक सुपरस्टार का कैमियो होगा। इस एक्टर के कैमियो से कहानी में और ज्यादा रोमांच आएगा। फरहान अख्तर ने इस रोल के बारे में सुपरस्टार से संपर्क किया और कहानी के बारे में भी चर्चा की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स के बीच इन दिनों डॉन 3 की चर्चा चल रही है। रणवीर सिंह की एंट्री इस फिल्म में हो चुकी है। प्रशंसक इस हिट फ्रेंचाइजी में उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं। हाल ही में रणवीर की धुरंधर फिल्म का टीजर जारी हुआ, जिसमें उनका लुक धमाकेदार लगा। खैर, अब अपडेट सामने आया है कि रणवीर सिंह स्टारर डॉन 3 में एक सुपरस्टार का कैमियो होगा। अगर आप भी एक बार इस दिग्गज कलाकार का नाम सुन लेंगे, तो एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहेगा।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि फिल्म में सुपरस्टार के कैमियो रोल से कुछ नया ड्रामा जोड़ा जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने इसकी कहानी को गुप्त रखने का फैसला लिया है, लेकिन इतना साफ है कि कैमियो काफी मजबूत होगा।
डॉन 3 में होगा इस एक्टर का कैमियो
रिपोर्ट की मानें, तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर डॉन 3 (Don 3) में शाह रुख खान का कैमियो होगा। उनका कैमियो फिल्म की कहानी को जोड़ने का काम करेगा। किंग खान के फैंस की एक्साइटमेंट तो उनका नाम सुनने के बाद डबल हो गई है। सूत्र ने यह भी बताया कि 'इस भूमिका के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इतना साफ है कि फराहन अख्तर ने इस रोल के लिए शाह रुख को संपर्क किया और किरदार के इर्द-गिर्द की कहानी सुनाई।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- क्या धुरंधर से Animal के रणबीर कपूर को पीछे छोड़ देंगे Ranveer Singh? टीजर देख लोगों ने शुरू की चर्चा
शाह रुख (Shah Rukh Khan) के बारे में बता दें कि वह इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं, लेकिन अपने करीबी संबंधों के कारण उन्होंने इसके लिए शूटिंग करने के लिए हामी भरी। अगर सब कुछ सही रहता है, तो रणवीर सिंह और शाह रुख खान पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। यह सिनेमा लवर्स को फिल्म के लिए आकर्षित करने का एक बड़ा कारण बन सकता है।
Photo Credit- IMDb
क्या प्रियंका चोपड़ा भी आएंगी नजर?
फिल्म को लेकर दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा भी रोमा के किरदार में वापसी कर सकती हैं। अगर रिपोर्ट का दावा बिल्कुल सही है, तो डॉन 3 कास्टिंग को लेकर इंटरनेट पर तहलका मचा देगी और फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में दस्तक देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।