Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल से सॉरी अगर लग रहा हम नफरत फैला रहे', Ranveer Allahabadia ने पाकिस्तान के लिए किया ऐसा पोस्ट, हुए ट्रोल

    भारत-पाकिस्तान सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) के बाद जाने-माने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। रणवीर ने पाकिस्तानी मुल्क के लोगों से माफी मांगते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा और फिर विवाद बढ़ने के बाद डिलीट कर दिया।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 11 May 2025 08:01 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के लिए पोस्ट करने पर ट्रोल हुए रणवीर इलाहाबादिया। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में, उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) के एलान के तुरंत बाद एक पोस्ट शेयर किया, वो भी पड़ोसी मुल्क के लोगों के लिए और उनसे माफी मांगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर इलाहाबादिया का पोस्ट देखकर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। रणवीर ने विवाद बढ़ने के तुरंत बाद पोस्ट डिलीट तो कर दिया, लेकिन उनका स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    रणवीर इलाहाबादिया ने पाकिस्तान के लिए किया पोस्ट

    रणवीर इलाहाबादिया ने 10 मई को इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारे पोस्ट शेयर किए हैं। एक में उन्होंने लिखा, "प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों मुझे इसके लिए कई भारतीयों से नफरत मिलेगी, लेकिन यह कहना जरूरी है। कई भारतीयों की तरह मेरे दिल में भी आपके लिए नफरत नहीं है। हम में से कई लोग शांति चाहते हैं। जब भी हम पाकिस्तानियों से मिलते हैं तो आप हमेशा प्यार से हमारा स्वागत करते हैं। लेकिन...।"

    ISI पर क्या बोले रणवीर?

    रणवीर ने आगे लिखा, "आपका देश सरकार नहीं चलाती है। इसे आपकी सेना और आपकी गुप्त सेवा (आईएसआई) चलाती है। एवरेज  पाकिस्तानी इन दो चीजों से बहुत अलग है। एवरेज पाकिस्तानी के दिल में शांति और समृद्धि के सपने हैं। इन दो खलनायकों ने आजादी के बाद से आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। वे लगातार भारत में आतंकवादी हमलों के लिए भी जिम्मेदार रहे हैं। अगली स्लाइड में सबूत...।"

    यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia और अपूर्वा मखीजा की बढ़ सकती है मुश्किलें, साइबर पुलिस लेगी एक्शन

    रणवीर ने पाकिस्तानी को दिया ये सबूत

    रणवीर ने पोस्ट में कहा, "सबूत 1: पिछले कुछ सालों में पकड़े गए सभी आतंकवादी मूल रूप से पाकिस्तान से हैं। सबूत 2: आपके सैन्य नेता जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख के भाई हाफिज अब्दुर रऊफ के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। सबूत 3: आपके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में स्काई न्यूज पर राज्य प्रायोजित आतंकवाद की बात स्वीकार की लेकिन मुझे आपकी परवाह है, उनकी नहीं। इसीलिए...।"

    पाकिस्तानी जनता से रणवीर ने मांगी माफी

    रणवीर ने माफी मांगते हुए कहा, "दिल से सॉरी अगर लग रहा है कि हम नफरत फैला रहे हैं। जो भारतीय पाकिस्तानियों से मिले हैं, वे आपकी बात समझ रहे हैं लेकिन भारतीय और पाकिस्तानी मीडिया (समाचार चैनल) दोनों ही इस समय झूठ फैला रहे हैं। हमारी अधिकांश आबादी सीमा के पास मासूमों के लिए शांति चाहती है लेकिन भारत भी पाक सेना और आईएसआई के राज्य प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करना चाहता है।"

    Ranveer

    आखिर में रणवीर ने कहा, "एक फाइनल चीज... यह भारतीय जनता वर्सेज पाकिस्तानी जनता के बारे में नहीं है यह है- भारत बनाम पाकिस्तानी सेना और आईएसआई। आशा है कि लंबे समय तक शांति बनी रहेगी। इंशाअल्लाह।" रणवीर ने इसे सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- 'इतनी ज्यादा नफरत, इतनी ज्यादा धमकी...', विवाद के बाद पॉडकास्ट पर वापस लौटे Ranveer Allahbadia