Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इतनी ज्यादा नफरत, इतनी ज्यादा धमकी...', विवाद के बाद पॉडकास्ट पर वापस लौटे Ranveer Allahbadia

    यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में हुई कन्ट्रोवर्सी के बाद रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को कानूनी पचड़े में फंसना पड़ा था। रणवीर इलाहाबादिया पर कई जगह एफआईआर दर्ज कराई गई थी। हालांकि उन्होंने अपने बयान के लिए पहले ही माफी मांग ली थी। अब लंबे समय बाद यूट्यूबर ने अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बीते दिनों का अनुभव साझा किया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 30 Mar 2025 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    यूट्यूब पर लौटे रणवीर इलाहाबादिया (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ महीने रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। कोर्ट में बयान देने से लेकर इंटरनेट पर मिलने वाली नफरत तक, रणवीर इलाहाबादिया ने काफी कुछ सहन किया है। अब कई महीनों के विवाद के बाद यूट्यूबर ने नई शुरुआत कर ली है। इंफ्लुएंसर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर इलाहाबादिया का हुआ पुनर्जन्म

    ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के मंच से शुरू हुए विवाद ने रणवीर की पर्सनल लाइफ पर गहरा असर डाला था। मगर अब उनका बुरा वक्त खत्म हो गया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने पॉडकास्ट में कहा, 'नमस्ते दोस्तों, सबसे पहले मैं अपने उन सपोटर्स और चाहने वालों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जो ऐसे मुश्किल वक्त में भी मेरे साथ खड़े रहे।

    Photo Credit- Instagram

    आपके पॉजीटिव मैसेज ने मेरी और मेरे परिवार की इस मुश्किल वक्त में काफी मदद की। रणवीर ने अपनी जर्नी पर कहा कि पिछले दस सालों से मैं बिना ब्रेक लिए हर हफ्ते दो से तीन वीडियो शेयर करता रहा। मुझे मजबूरन एक ब्रेक मिला। ठहराव के साथ जीना सीखा।'

    ये भी पढ़ें- 2 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली L2 Empuraan में CBFC की दखलअंदाजी, 17 कट के साथ हटाए गए ये सीन्स

    आगे से जिम्मेदारी के साथ बनाएंगे कॉन्टेंट

    रणवीर ने वीडियो में आगे ये भी कहा कि वो अगले 10-20 सालों तक जब तक वो कॉन्टेंट बनाएंगे पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे। उन्होंने अपने वीडियो में काफी कुछ कहा। कोर्ट में उन्होंने हिदायत मिली थी कि जिस भी तरह की वीडियो वो बनाएंगे वो हर उम्र के बच्चों के देखने लायक होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ranveer Allahbadia (@ranveerallahbadia)

    इस वीडियो के बाद कई लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं।  इसके अलावा रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी टीम के साथ तस्वीर शेयर की हैं।

    क्या था पूरा मामला?

    बता दें कि ये पूरा मामला उस समय का है जब समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में रणवीर इलाहबादिया गेस्ट के तौर पर आए थे। उन्होंने इस दौरान माता-पिता को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसके बाद से ये पूरा विवाद शुरू हुआ था। इसने रणवीर इलाहाबादिया की मुसीबत बढ़ा दी और उन पर एफआईआर भी हुई।

    Photo Credit- Instagram

    रणवीर को इसके लिए ऑनलाइन माफी भी मांगनी पड़ी थी। वहीं विवाद बढ़ता देख समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो डिलीट कर दिए थे। असम पुलिस ने इस मामले में 31 साल के पॉडकास्टर के साथ-साथ शो के अन्य गेस्ट आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और समय रैना के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था।

    ये भी पढ़ें-  Saif Ali Khan के केस में गवाह बनीं Amrita Arora, बोलीं- 'आदमी ने हमें गालियां दी, धमकी दी…'