Ranveer Allahbadia और समय रैना के साथ लपेटे में आए ये लोग, दर्ज हुई FIR
रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की टिप्पणी पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। समय रैना समेत बाकी लोगों की मुश्किलें भी अब बढ़ती नजर आ रही है। इस केस में अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने शो में मौजूद सभी लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। आइए जानते हैं कि रणवीर का बयान किस दिन दर्ज किया जाएगा।

एंटरेटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडियाज गॉट लेटेंट शो के लेटेस्ट एपिसोड से जुड़े लोगों की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। रणवीर इलहाबादिया (Ranveer Allahbadia), समय रैना (Samay Raina) और अपूर्वा मखीजा समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। विवादित सामग्री पोस्ट करने के बाद समय रैना के शो पर महाराष्ट्र साइबर सेल की नजर है। अब इस मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।
रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर शुरुआती दिनों में उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। विवाद बढ़ने के बाद यूट्यूबर ने मामले में माफी भी मांग ली, लेकिन इसके बाद भी मामला शांत होता नजर नहीं आया। इस कंट्रोवर्सी में होने वाली कानूनी कार्रवाई पर कुछ लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं। इसके बाद अब ताजा अपडेट सामने आया है कि इस शो से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है।
42 लोगों से की जा चुकी है मामले में पूछताछ
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र साइबर सेल के आईजीपी यशस्वी यादव ने मामले से जुड़ी नई जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 'शो में मौजूद सभी सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं, जांच के दौरान सभी मामले से संबंधित वीडियो को हटाने और अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। पहले विवाद का मुख्य वीडियो हटाया गया और इसके बाद उनके चैनल से सभी वीडियो हटाए गए।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'अगर Honey Singh की तरह करता तो बच जाता', Gaurav Kapoor ने Ranveer Allahbadia को बताई उनकी सबसे बड़ी गलती
बता दें कि इस मामले में अभी तक 42 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिनमें कलाकार, प्रोड्यूसर और इन्फ्लुएंसर शामिल हैं। इसमें समय रैना, अपूर्वा और रणवीर अल्लाहबादिया का नाम मुख्य आरोपियों में शामिल है। इसके अलावा कई अन्य लोगों के बयान भी मामले में दर्ज किए जा चुके हैं।
इस दिन दर्ज किया जाएगा रणवीर का बयान
महाराष्ट्र साइबर यूनिट ने आज आदेश जारी किया है कि रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।
Photo Credit- Instagram
रणवीर ने अपनी टिप्पणी के बारे में कहा था कि 'मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी। कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है, मैं सिर्फ सभी से माफी मांगना चाहता हूं।' रणवीर ने इस बात का भी जिक्र किया भी कहा कि वे अपने प्लेटफॉर्म का आगे से जिम्मेदारी से उपयोग करेंगे और परिवार के प्रति सम्मान बनाए रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।