Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर Honey Singh की तरह करता तो बच जाता', Gaurav Kapoor ने Ranveer Allahbadia को बताई उनकी सबसे बड़ी गलती

    रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के माता-पिता की इंटीमेट लाइफ पर किए गए जोक ने उन्हें बहुत बड़ी मुसीबत में डाल दिया है। कुछ लोग जहां उनके सपोर्ट में सामने आ रहे हैं वहीं उनके खिलाफ कई FIR दर्ज हो चुकी हैं। इन सबके बीच अब हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर ने उनका मजाक उड़ाते हुए हनी सिंह का उदाहरण दिया है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 17 Feb 2025 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    रणवीर इलाहाबादिया के जल्दी माफी मांगने पर बोले गौरव कपूर/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहाबादिया को 'माता-पिता' की सेक्स लाइफ पर दिए गए बयान की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले जब रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ करने पुलिस उनके घर पहुंची थीं, तो वह उन्हें नहीं मिले। इस मामले में अब तक उनके खिलाफ गुवाहाटी से लेकर इंदौर तक जैसे शहरों में एफआईआर हो चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अपने जोक की वजह से लगातार सोशल मीडिया पर यूजर्स से मिलने वाली आलोचनाओं और बढ़ते विवाद को देखते हुए कुछ ही देर में रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ ही घंटों में अपनी गलती के लिए माफी मांग ली। अब हाल ही में उनके इतनी जल्दी माफी मांगने पर स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) ने उनका पब्लिकली न सिर्फ मजाक उड़ाया, बल्कि पैसे खर्च करके अच्छा वकील हायर करने की नसीहत भी दी। इतना ही नहीं गौरव ने उनकी खिल्ली उड़ाने के साथ ही हनी सिंह को लेकर उदाहरण भी दे दिया। 

    इतनी बड़ी भसड़ भी नहीं थी-गौरव कपूर 

    गौरव कपूर ने कुछ ही घंटे पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह लोगों के सामने स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए रणवीर इलाहाबादिया की खिल्ली उड़ाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा, "आजकल पता नहीं क्या चल रहा है, लेकिन हर कॉमेडियन को ऑर्गेनाइजर बोलता है, सर ये आपकी जिंदगी का आखिरी शो भी हो सकता है। फिर वह भी सोचता है कि परफॉर्म भी ऐसे ही करूंगा"।  

    यह भी पढ़ें: 'उनको माफ कर दो अब,' Ranveer Allahbadia कंट्रोवर्सी पर सिंगर स्वानंद किरकिरे ने कह डाली दो टूक बात

    गौरव ने आगे कहा,

    "अरे भाई यार क्या भसड़ हो गई, सच कहूं तो इतनी बड़ी बात है भी नहीं ये। निकल गया मुंह से हो गया। मुझे गिरे पर लात मारना वैसे तो पसंद नहीं है, लेकिन एक बार मार देते हैं। रणवीर भाई की कंट्रोवर्सी 12 बजे हुई और 2 बजे उन्होंने माफी मांग ली। 2 घंटे में तो मैं अपने पापा को सॉरी नहीं बोलता। अबे रुक भूतनी के, वकील को दे दे थोड़ा पैसा, बात करले, पहले समझ ले क्या बोलना है। तुरंत मान लिया, उसी से ही ये पूरा बवाल शुरू हुआ है। अगर ये 1947 से पहले पैदा होता, तो अंग्रेजो के साथ मिल जाता। थोड़ा इंतजार करता, क्योंकि इतने बड़े-बड़े कांड हो जाते हैं देश में, सॉरी किसी एक के मुंह से नहीं निकलता"। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Gaurav Kapoor (@gauravkpoor)

    हनी सिंह दिल्ली का है एक बार भी नहीं माना- गौरव कपूर

    गौरव कपूर ने रणवीर इलाहाबादिया की खिल्ली उड़ाते हुए आगे कहा, "ये मुंबई वाले शरीफ होते हैं, तुरंत गलती पर सॉरी बोल देते हैं, यहीं अगर कोई दिल्ली वाला होता, तो मानना तो दूर वह उसे AI कह देते और उस बात पर टिके रहते, कर लो साबित खुद, उसमें ही चार साल लग जाएंगे और सब बंद"।  

    "अब हनी सिंह को ही देख लो, वह दिल्ली का है। सबको पता है कि वह गाना 'Volume-1' किसने गाया था। जब भी उनसे पूछ लो, वह ये कहता है कि मैंने गाया ही नहीं है। आप साबित कर लो, मैंने करा ही नहीं है। उससे इंटरव्यू में जब कहा कि आपकी आवाज है, तो उन्होंने सीधा कहा कि मैं आपकी आवाज बना देता हूं बताओ"।

    उन्होंने कहा, आज के टाइम में दोनों तरफ से पीआर एक्टिव हो चुके हैं। एक तरफ वो वाले की भोला-भाला था, दूसरा ये ऐसा ही तेज तर्राट है। आपको बता दें कि आज दिल्ली के NCW कार्यालय में बयान दर्ज होने वाला था, लेकिन तारीख अब आगे बढ़ा दी गई है। 

    यह भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया का केस लड़ रहे डी. वाई चंद्रचूड़ के बेटे अभिनव, पिता CJI थे, तब SC में क्यों नहीं लड़े Case?