'मैं भाग नहीं रहा, डरा हुआ हूं', Ranveer Allahbadia ने पोस्ट शेयर कर कहा- मां के क्लिनिक में घुस गए लोग
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आने के बाद रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। उनके खिलाफ कई शहरों में शिकायत दर्ज हो चुकी है। बीते दिन पुलिस ने कहा कि वह रणवीर से संपर्क नहीं कर पा रही है। अब यूट्यूबर ने स्टेटमेंट जारी कर पूरा सच बता दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। समय रैना के पॉपुलर कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने कंटेस्टेंट से एक अभद्र सवाल माता-पिता से जुड़ा किया था। इसके बाद उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हई। लोगों ने नाराजगी जाहिर की, तो यूट्यूबर और बिजनेसमैन रणवीर ने माफी मांगी। इसके बाद मुंबई, असम समेत कई जगह उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले में अब रणवीर ने खुलासा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।
बीते दिन पुलिस ने जानकारी दी थी कि रणवीर इलाहाबादिया का फोन बंद आ रहा है और उनका घर भी बंद था। ऐसे में उनका कहना था कि यूट्यूबर से संपर्क करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। इन तमाम आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी की है। इसमें उन्होंने बताया है कि वह पुलिस से भाग नहीं रहे हैं, लेकिन किसी बात को लेकर काफी ज्यादा डरे हुए हैं।
रणवीर इलाहाबादिया ने स्टेटमेंट में क्या कहा?
रणवीर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'मेरी टीम और मैं पुलिस और सभी केस से जुड़े अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। मैं तमाम कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करूंगा और हर एजेंसी के लिए उपलब्ध रहूंगा।'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे अपने विवादित बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अनादरपूर्ण थी। मुझे अपनी गलती का अहसास हो चुका है और मुझे इसका काफी ज्यादा दुख है।
ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया का केस लड़ रहे डी. वाई चंद्रचूड़ के बेटे अभिनव, पिता CJI थे, तब SC में क्यों नहीं लड़े Case?
यूट्यूबर को मिल रही है जान से मारने की धमकी?
रणवीर ने अपने बयान में इस बात का भी दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी (Ranveer Allahbadia getting Death Threat) मिल रही है। उनका कहना है कि कुछ लोग उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंंने अपने बयान में कहा, 'कुछ लोग मेरी मां के क्लिनिक में मरीज बनकर घुस गए। मैं इन सभी चीजों को देखकर काफी ज्यादा डरा हुआ हूं और समझ नहीं पा रहा हूं कि मुझे क्या करना चाहिए। लेकिन मैं भाग बिल्कुल भी नहीं रहा हूं। मुझे भारत की पुलिस और न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है।'
Photo Credit- Instagram
बता दें कि इस मामले में समय रैना ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शो के सभी एपिसोड हटाने की बात कही थी। उनका कहना है कि वह किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं और लोगों के हंसाने के लिए ही काम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।