Rani Mukerji ने इस उम्र में दोबारा मां बनने की जताई इच्छा, 'मर्दानी' एक्ट्रेस बोल गयी थीं ऐसी बात
Rani Mukerji अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी आवाज से भी रानी मुखर्जी फैंस को दीवाना बना देती हैं। 2023 में रिलीज हुई एक्ट्रेस की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस बीच ही अब एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जब उन्होंने इस उम्र में मां बनने की इच्छा जताई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rani Mukerji: 90 के दशक से अपने दर्शकों का मनोरंजन करने वालीं रानी मुखर्जी जब भी स्क्रीन पर आती हैं, तो फैंस का दिल लूटकर ले जाती हैं। अब रानी फिल्मों में कम ही दिखती हैं, लेकिन वह जो भी किरदार चुनती हैं, उसका इम्पेक्ट अपने दर्शकों पर जरूर छोड़ देती हैं।
बीते साल उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में रानी के अभिनय ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में रहने वालीं बॉलीवुड डीवा इस बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आई हैं। उनका दूसरी बार मां बनने को लेकर एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस उम्र में दूसरी बार मां बनना चाहती थीं रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने साल 2014 में यशराज के मालिक आदित्य चोपड़ा से गुपचुप तरीके से इटली में सात-फेरे लिए थे। इस कपल ने साल 2015 में अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा का स्वागत किया। अब हाल ही में रानी मुखर्जी का साल 2017 में दूसरी बार मां बनने को लेकर एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी ने 39 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने की इच्छा जताई थी। उन्होंने ये भी स्वीकार किया था कि वह अब अपना परिवार नहीं बढ़ा सकती हैं, क्योंकि ऐसा करने के लिए उन्हें अब काफी लेट हो चुका है। आपको बता दें कि रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा को मीडिया लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रखती हैं।
ऐसे शुरू हुई थी रानी-आदित्य की लव स्टोरी
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की लव स्टोरी 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' के बाद शुरू हुई थी। शुरुआत में जब दोनों के अफेयर की खबर सामने आई थी, तो शुरुआत में रानी मुखर्जी को काफी क्रिटिसिज्म झेलना पड़ा था। एक्ट्रेस पर घर तुड़वाने तक का आरोप लग गया था।
रानी मुखर्जी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने मर्दानी के साथ-साथ बंटी बबली 2 और मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे जैसी कई फिल्मों में काम किया।
यह भी पढ़ें: सालों बाद Rani Mukerji ने बताया आखिर क्यों मीडिया से रखती हैं बेटी अदिरा को दूर, जानकर होगी हैरानी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।