Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adira Chopra Birthday: रानी मुखर्जी ने बेटी के लिए रखी शानदार क्रिसमस थीम्ड बर्थडे पार्टी, देखें Inside फोटोज

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 09:14 PM (IST)

    Rani Mukerji Daughter Adira Birthday बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा चोपड़ा आज 8 साल की हो गई हैं। अभिनेत्री ने अपने घर पर एक शानदार बर्थडे पार्टी रखी जहां बी-टाउन के कई सेलिब्रिटीज पहुंचे हैं। आलिया भट्ट से लेकर शिल्पा शेट्टी तक अपनी फैमिली के साथ रानी और आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे।

    Hero Image
    शिल्पा शेट्टी ने दिखाई आदिरा चोपड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rani Mukerji Daughter Adira Chopra Birthday Bash: रानी मुखर्जी सिनेमा की उम्दा अदाकाराओं में से एक हैं। 'राजा की आएगी बारात' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली रानी आज भी पर्दे पर आग लगाना बखूबी जानती हैं। रानी मुखर्जी की प्रोफेशनल लाइफ से हर कोई वाकिफ है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा लाइमलाइट से छुपी रहती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी मुखर्जी ने साल 2014 में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से शादी की थी। 9 दिसंबर 2015 को वह एक बेटी की मां बनीं, जिसका नाम आदिरा चोपड़ा (Adira Chopra) है। रानी अपनी मैरिड लाइफ को ही नहीं, बल्कि अपनी बेटी आदिरा को भी चकाचौंध से दूर रखती हैं। आज रानी की बेटी आदिरा 8 साल की हो गई हैं। अभिनेत्री ने एक शानदार पार्टी होस्ट की है।

    रानी मुखर्जी ने बेटी आदिरा के लिए रखी बर्थडे पार्टी

    रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा की बर्थडे पार्टी क्रिसमस थीम पर रखी है। बर्थडे वेन्यू को क्रिसमस ट्री और ढेर सारी लाइटिंग्स से सजाया गया है। बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आदिरा के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचीं। उन्होंने रानी को बेस्ट पार्टी होस्ट बताया है। तस्वीर में रानी ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    Rani Mukerji

    यह भी पढ़ें- Rani Mukerji को 'कुछ कुछ होता है' में कास्ट करने के लिए करण जौहर ने बोला था झूठ, शाह रुख-काजोल से जुड़ी थी बात

    शिल्पा शेट्टी टैंक टॉप और जींस में स्टाइलिश लग रही हैं। शिल्पा ने और तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें शिल्पा की लाडली समीशा शेट्टी सांता क्लॉस के साथ फोटोज क्लिक कराती हुई दिखाई दे रही हैं। रेड कलर की ड्रेस में समीशा क्यूट लग रही हैं।

    Samisha Shetty

    आदिरा के जन्मदिन पर पहुंचे ये सितारे

    रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा के बर्थडे बैश में बॉलीवुड के कई सितारे अपने बच्चों के साथ पहुंचे। आलिया भट्ट (Alia Bhatt), नेहा धूपिया, करीना कपूर के बच्चे, करण जौहर और उनके बच्चे, तुषार कपूर, नील नितिन मुकेश समेत कई सितारे अपने फैमिली के साथ रानी की बेटी आदिरा के जन्मदिन पार्टी में चार-चांद लगाने पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- Rani Mukerji-Kajol ने एक-दूसरे से सालों तक बात न करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हमारे पिता का निधन लाया हमें करीब'